विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2013

इराक में शृंखलाबद्ध बम विस्फोट, 22 मरे, 73 घायल

बगदाद: इराक की राजधानी बगदाद में सोमवार को हुए शृंखलाबद्ध बम विस्फोटों में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और 73 घायल हो गए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि बगदाद के हुसेनिया इलाके में सोमवार शाम सड़क किनारे लगाकर रखे एक बम की चपेट में आने से पांच व्यक्तियों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए।

सूत्र ने बताया कि बगदाद के जफरानिया इलाके में कार बम विस्फोट में चार व्यक्तियों की मौत हो गई और 12 अन्य व्यक्ति घायल हो गए। इसके साथ ही डोरा जिले में कार बम विस्फोट में चार व्यक्तियों की मौत हो गई और सात अन्य व्यक्ति घायल हो गए।

पुलिस सूत्र के मुताबिक, बगदाद के पास स्थित आलम में सड़क पर खड़ी एक कार में विस्फोट हो जाने से तीन व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि 11 व्यक्ति घायल हो गए। कैंप सारा इलाके में सड़क किनारे लगाकर रखे गए एक अन्य बम की चपेट में आने से तीन व्यक्तियों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए हैं।

मध्य बगदाद के तायरान चौक पर हुए एक कार बम विस्फोट में दो व्यक्तियों के मरने और 10 के घायल होने की खबर है। सूत्र ने बताया कि अल-ऑबीदी इलाके में हुए एक कार बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इराक, इराक में धमाके, इराक में विस्फोट, Iraq, Blast In Iraq