पश्चिमी बगदाद के एक शिया मस्जिद में हुए आत्मघाती बम हमले में 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 अन्य घायल हो गए।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, पुलिस ने रविवार को बताया कि अल हरिथिया के पास अब्बास अल-अदली मस्जिद में विस्फोट हुआ, जहां बड़ी संख्या में लोग जुटे थे। विस्फोट से मस्जिद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
यह विस्फोट राजधानी बगदाद में शिया बहुल इलाकों में हुए तीन कार बम विस्फोटों के दो दिन बाद हुआ है। कार बम विस्फोटों में 26 लोग मारे गए थे।
पिछले मंगलवार को शिया इलाके में एक अन्य कार बम विस्फोट हुआ था, जिसमें 21 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 65 अन्य घायल हो गए थे।
ये हमले इराकी सुरक्षा बलों द्वारा अमेरिका के नेतृत्व वाली अंतरराष्ट्रीय गठबंधन के साथ मिलकर इस्लामिक स्टेट के सुन्नी जिहादियों के खिलाफ की जा रही लड़ाई के विरोध में हो रहे हैं। इस्लामिक स्टेट ने इराक के कई हिस्सों को अपने कब्जे में ले यिा है और वहां खिलाफत घोषित कर दिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं