विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2015

मिस्र में रेस्तरां में पूर्व कर्मचारी ने ही किया बम विस्फोट, 12 की मौत

मिस्र में रेस्तरां में पूर्व कर्मचारी ने ही किया बम विस्फोट, 12 की मौत
प्रतीकात्‍मक फोटो
काहिरा: मिस्र की राजधानी काहिरा में हुए एक बम विस्फोट में कम से कम 12 लोग मारे गए हैं। अल-अरबिया न्यूज के अनुसार, मिस्र के सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि काहिरा के एक रेस्तरां में बम विस्फोट से 12 लोग मारे गए और छह अन्य घायल हुए है।

अधिकारियों ने बताया, 'हमलावर एक कर्मचारी था, जिसे राजधानी के अगौजा इलाके के रेस्तरां से निकाल दिया गया था।' चरमपंथी आतंकवादियों ने मिस्र में कई बम विस्फोटों और गोलीबारी की घटनाओं की जिम्मेदारी ली है। इस तरह की ज्यादातर घटनाएं 2013 में मुस्लिम ब्रदरहुड के राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी की सरकार गिरने के बाद से सुरक्षा बलों के के खिलाफ घटी हैं।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मिस्र, काहिरा, बम विस्‍फोट, Egypt, Cairo, Bomb Blast