
बिल कोस्बी की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
मशहूर कॉमेडियन , अभिनेता और संगीतकार बिल कोस्बी को एक महिला को नशा देने और यौन उत्पीड़न करने का दोषी करार दिया गया. इस तरह, # मी टू अभियान के दौर में किसी पहली बड़ी सेलिब्रिटी के खिलाफ सुनवाई पूरी हुई है. 80 साल के कोस्बी को अब अपने जीवन के आखिरी साल जेल में गुजारना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: तीसरी बेटी होने पर 'द रॉक' ने लिखा इमोशनल मैसेज
अदालत ने अपने फैसले में कहा कि कोस्बी ने 2004 में अपने फिलाडेल्फिया स्थित घर में टेंपल यूनिवर्सिटी की कर्मचारी एंड्रिया कोंस्टैंड का यौन उत्पीड़न किया था. गौरतलब है कि दो हफ्ते चली सुनवाई के दौरान अभियोजकों ने पांच दूसरी महिलाओं को गवाह के रूप में पेश किया जिन्होंने कहा कि कोस्बी ने उन्हें भी नशा देकर उनका यौन उत्पीड़न किया. (इनपुट भाषा से)
यह भी पढ़ें: तीसरी बेटी होने पर 'द रॉक' ने लिखा इमोशनल मैसेज
अदालत ने अपने फैसले में कहा कि कोस्बी ने 2004 में अपने फिलाडेल्फिया स्थित घर में टेंपल यूनिवर्सिटी की कर्मचारी एंड्रिया कोंस्टैंड का यौन उत्पीड़न किया था. गौरतलब है कि दो हफ्ते चली सुनवाई के दौरान अभियोजकों ने पांच दूसरी महिलाओं को गवाह के रूप में पेश किया जिन्होंने कहा कि कोस्बी ने उन्हें भी नशा देकर उनका यौन उत्पीड़न किया. (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं