विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2015

बिलावल के अस्पताल दौरे के कारण एक बच्ची की मौत, अस्पताल में ही नहीं आने दिया गया

बिलावल के अस्पताल दौरे के कारण एक बच्ची की मौत, अस्पताल में ही नहीं आने दिया गया
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी (फाइल फोटो)
कराची: पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने बुधवार को एक सरकारी अस्पताल का दौरा किया। बिलावल के इस दौरे की वजह से अस्पताल को बंद करना पड़ा और दस महीने की एक बच्ची को भर्ती नहीं किया गया, जिससे बच्ची की मौत हो गई।

मीडिया की खबरों के अनुसार बिलावल के दौरे के समय प्रोटोकॉल के चलते कराची के सिविल अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने बच्ची के पिता को कथित तौर पर अंदर नहीं आने दिया। बिलावल इस अस्पताल के नवनिर्मित ट्रामा सेंटर के उद्घाटन के लिए गए थे, जिसका नाम उनकी दिवंगत मां और पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के नाम पर रखा गया है।

बच्ची के पिता ने कहा कि बिलावल को अस्पताल के दौरे में वीआईपी प्रोटोकॉल दिए जाने की वजह से उनकी बच्ची का इलाज नहीं हो पाया और उसकी मौत हो गई। 'पहले मैं बाइक से आया और फिर पैदल, लेकिन मुझे अंदर नहीं आने दिया गया और मेरी बच्ची की जान चली गई।' पीड़ित ने दावा किया कि बीमार बच्ची को लाते समय वह वीआईपी मूवमेंट की वजह से यातायात में फंस गया और फिर उसे अस्पताल में अंदर भी नहीं आने दिया गया।

बिलावल सिंध के मुख्यमंत्री सैयद कायम अली शाह के साथ अस्पताल आए थे, जिसके बाद संस्थान के प्रवेश और निकास स्थलों को बंद कर दिया गया था। एंबुलेंसों को भी अंदर नहीं आने दिया गया।

बाद में बिलावल ने ट्विटर पर घोषणा की कि बच्ची की मौत से उन्हें गहरा दुख हुआ है और उन्होंने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। बिलावल की बहन बख्तावर ने लोगों से कोई भी निष्कर्ष निकालने से पहले जांच पूरी होते तक इंतजार करने का आग्रह किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी, बिलावल भुट्टो जरदारी, अस्पताल, ट्रामा सेंटर, Bilawal Bhutto, Hospital, Baby Girl, Trauma Centre, Pakistan People's Party
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com