पाकिस्तान की 'अगली पीढ़ी' के सियासतदां बिलावल भुट्टो जरदारी ने एक विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) भारत से पूरा कश्मीर वापस लेगी।
अपनी उम्र के तीसरे दशक से गुजर रहे बिलावल पंजाब के मुल्तान सूबे में पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। पाकिस्तान में बेहद रसूखदार भुट्टो परिवार के चश्मो-चिराग बिलावल ने कहा, मैं कश्मीर वापस लूंगा, पूरा का पूरा, और मैं इसका एक इंच भी नहीं छोड़ूंगा, क्योंकि बाकी सूबों की तरह यह भी पाकिस्तान का है।
बिलावल ने जिस वक्त यह बात कही, उस समय पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी और राजा परवेज अशरफ भी उनके करीब मौजूद थे। 2018 में अगले आम चुनाव में शिरकत करने का ऐलान कर चुके बिलावल पीपीपी के प्रमुख हैं।
पार्टी आधिकारिक तौर पर भारत के साथ अच्छे रिश्तों की हिमायती है। बिलावल की मां बेनजीर भुट्टो दो बार देश की प्रधानमंत्री चुनी गईं और उनके नाना जुल्फिकार अली भुट्टो, जिन्होंने 1967 में पीपीपी की स्थापना की थी, 1970 के दशक में देश के प्रधानमंत्री रहे। बिलावल के पिता आसिफ अली जरदारी 2008 से 2013 के दौरान पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं