लंदन:
ब्रिटेन के टीवी कार्यक्रम 'बिग ब्रदर' में भारतीय मूल की ब्रिटिश सुंदरी डियाना उप्पल के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर आई शिकायतों के बाद इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने इस सुंदरी के खिलाफ ऑनलाइन नस्ली टिप्पणी करने को लेकर एक किशोर से पूछताछ भी की है।
टेलीविजन पर इस चर्चित कार्यक्रम में 23 साल की डियाना के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणियां की गईं और ट्विटर पर भी बीते सप्ताह आपत्तिजनक बातें की गईं।
इस नए वाकये ने साल, 2007 के 'बिग ब्रदर' की याद दिला दी, जब जेड गुडी ने शिल्पा शेट्टी पर नस्ली टिप्पणी की थी। विवाद के बाद शिल्पा उस वक्त विजेता बनी थीं। जेड गुडी अब इस दुनिया में नहीं हैं। संचार नियामक 'ऑफकॉम' की एक प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है कि संस्था ने जांच शुरू कर दी है। उसे इस बारे में करीब 1200 शिकायतें मिली थीं।
फिलहाल यह कार्यक्रम चैनल-5 पर प्रसारित किया जा रहा है। बर्मिंघम शहर की रहने वाली डियाना मिस इंडिया यूके हैं और वह ब्रिटेन के अलावा भारत में भी मॉडलिंग करती रही हैं। 'बिग ब्रदर' में उनके साथ अपमान भरी बातें की गईं, क्योंकि वह सफाई और खाना बनाने में दक्ष नहीं हैं। डियाना के खिलाफ ट्विटर पर नस्ली टिप्पणी किए जाने के मामले में उत्तरी इंग्लैंड के क्यूमब्रिया में एक किशोर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।
ऑफकॉम की प्रवक्ता ने कहा, कार्यक्रम के एक प्रतिभागी मैकलंटायर की ओर से की गई टिप्पणियों को लेकर ढेरों शिकायतें आई हैं। एक अन्य प्रतिभागी कैरोलीन वारम की टिप्पणी पर भी शिकायतें मिली हैं।
टेलीविजन पर इस चर्चित कार्यक्रम में 23 साल की डियाना के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणियां की गईं और ट्विटर पर भी बीते सप्ताह आपत्तिजनक बातें की गईं।
इस नए वाकये ने साल, 2007 के 'बिग ब्रदर' की याद दिला दी, जब जेड गुडी ने शिल्पा शेट्टी पर नस्ली टिप्पणी की थी। विवाद के बाद शिल्पा उस वक्त विजेता बनी थीं। जेड गुडी अब इस दुनिया में नहीं हैं। संचार नियामक 'ऑफकॉम' की एक प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है कि संस्था ने जांच शुरू कर दी है। उसे इस बारे में करीब 1200 शिकायतें मिली थीं।
फिलहाल यह कार्यक्रम चैनल-5 पर प्रसारित किया जा रहा है। बर्मिंघम शहर की रहने वाली डियाना मिस इंडिया यूके हैं और वह ब्रिटेन के अलावा भारत में भी मॉडलिंग करती रही हैं। 'बिग ब्रदर' में उनके साथ अपमान भरी बातें की गईं, क्योंकि वह सफाई और खाना बनाने में दक्ष नहीं हैं। डियाना के खिलाफ ट्विटर पर नस्ली टिप्पणी किए जाने के मामले में उत्तरी इंग्लैंड के क्यूमब्रिया में एक किशोर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।
ऑफकॉम की प्रवक्ता ने कहा, कार्यक्रम के एक प्रतिभागी मैकलंटायर की ओर से की गई टिप्पणियों को लेकर ढेरों शिकायतें आई हैं। एक अन्य प्रतिभागी कैरोलीन वारम की टिप्पणी पर भी शिकायतें मिली हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Miss India UK, Miss India UK Deana Uppal, TV Reality Show, Big Brother, डियाना उप्पल, मिस इंडिया यूके डियाना उप्पल, टीवी रियलिटी शो, बिग ब्रदर, Racism On Show, टीवी पर नस्लभेदी टिप्पणी