विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2017

धरती के 'बेहद करीब' से गुजरेगा बड़ा क्षुद्र ग्रह, लेकिन टकराने की कोई संभावना नहीं : नासा

धरती के 'बेहद करीब' से गुजरेगा बड़ा क्षुद्र ग्रह, लेकिन टकराने की कोई संभावना नहीं : नासा
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
वाशिंगटन: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने शनिवार को कहा कि 19 अप्रैल को एक बड़ा क्षुद्रग्रह धरती के पास से करीब 18 लाख किलोमीटर की दूरी से सुरक्षित गुजरेगा. यद्यपि इस क्षुद्रग्रह के धरती से टकराने की कोई संभावना नहीं है, लेकिन इस आकार के क्षुद्रग्रह का धरती के पास से गुजरना महत्वपूर्ण होगा. क्षुद्रग्रह का नाम 2014 जेओ-25 है जिसकी खोज मई 2014 में अमेरिका के एरिजोना में कैटालिना स्काई सर्वे के खगोलविदों ने की थी. क्षुद्रग्रह आकार में लगभग 650 मीटर का है. इस समय इसके भौतिक गुणों के बारे में बहुत कम जानकारी है, यद्यपि इसके प्रक्षेप पथ के बारे में काफी जानकारी है. क्षुद्रग्रह सूर्य की दिशा से पृथ्वी के नजदीक आएगा और 19 अप्रैल के बाद रात के समय आकाश में देखा जा सकेगा.

अगली बार लगभग इस आकार का क्षुद्रग्रह 2027 में गुजरेगा. 800 मीटर चौड़ा यह क्षुद्रग्रह धरती से एक चंद्र दूरी यानी लगभग 3,80,000 किलोमीटर की दूरी से गुजरेगा. आगामी 19 अप्रैल की घटना इस क्षुद्रग्रह का अध्ययन करने का एक बेहतर अवसर उपलब्ध कराएगी. विश्वभर में खगोल विज्ञानियों की योजना दूरबीनों से इसका अध्ययन करने की है, ताकि इसके बारे में अधिक से अधिक पता चल सके.
 
nasa jo25 asteroid

पिछले 400 साल में यह क्षुद्रग्रह धरती के इतना नजदीक नहीं आया है और अब ऐसा दोबारा होने में कम से कम अगले 500 वर्ष लगेंगे. नासा ने कहा कि 19 अप्रैल को ही पैनस्टार्स नाम का धूमकेतु (सी..2015 ईआर 61) धरती के सबसे नजदीक से यानी कि 17 करोड़ 50 किलोमीटर की बहुत ही सुरक्षित दूरी से गुजरेगा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com