इस्लामाबाद:
भारत की ओर से इस्लामाबाद को सौंपे गए 50 अति वांछित भगोड़ों की सूची को पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने खारिज कर दिया है। समाचार एजेंसी 'ऑन लाइन' की रिपोर्ट के मुताबिक गृह मंत्रालय ने सूची की समीक्षा करने के बाद उसे भारत को लौटाने के लिए विदेश मंत्रालय के पास भेज दिया है। रिपोर्ट के अनुसार इस सूची को कुछ दिनों में पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त को सौंप दिया जाएगा। रिपोर्ट ने सूत्रों के हवाले से बताया कि गृह मंत्रालय ने विदेश मंत्रालय को लिखे पत्र में कहा है कि भारत को पहले इस बात की जांच करनी चाहिए कि सूची में दर्ज नाम कहीं उसके वहां तो नहीं रह रहे हैं। जैसा कि मालूम चला है कि सूची में शामिल दो लोग भारत में ही रहते पाए गए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं