रोम:
इटली के प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी ने कहा है कि नाबालिग लड़की के साथ यौन संबंध बनाने के कथित मामले में अदालत में शुरू होने वाली सुनवाई को लेकर वह चिंतित नहीं हैं। बर्लुस्कोनी ने राजनीतिक विश्लेषकों की उस राय को भी खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार पतन के कागार पर है। समाचार एजेंसी एकेआई के मुताबिक सेक्स स्कैंडल के मामले में मिलान की एक अदालत में 6 अप्रैल से सुनवाई शुरू होने के सवाल पर बर्लुस्कोनी ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, इस मामले में ऐसा कुछ नहीं है, जिससे चिंतित होने की आवश्यकता है। अभियोजन पक्ष का आरोप है कि बर्लुस्कोनी ने मारेक्को नाइटक्लब की डांसर करीमा अल महरौग से उस समय पैसा देकर यौन संबंध स्थापित किया था, जब वह मात्र 17 वर्ष की थी। अभियोजन पक्ष ने साथ ही यह भी आरोप लगाया है कि चोरी के मामलों से बचाने के लिए उनके कार्यालय ने पुलिस पर दबाव डाला था। अल मेहरौग (18) ने हालांकि इस बात से इनकार किया है कि उसने बर्लुस्कोनी के साथ यौन संबंध स्थापित किया था, लेकिन उसने हजारों यूरो, ऑडी कार, गहने और अन्य तरह के उपहार लेने की बात स्वीकार की है। उधर, बर्लुस्कोनी ने मेहरौग या किसी अन्य महिला को पैसा देकर यौन संबंध बनाने से इनकार किया है। बर्लुस्कोनी ने कहा कि उन्होंने सिर्फ किशोरी की मदद करने की कोशिश की थी। गौरतलब है कि 74 वर्षीय बर्लुस्कोनी गबन, भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी के आरोपों का सामना कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने सभी आरोपों को खारिज कर दिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं