विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2011

सेक्स आरोपों से घिरे बर्लुस्कोनी को मिली थोड़ी राहत

रोम: सेक्स आरोपों से घिरे इटली के प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी को उस समय थोड़ी राहत मिली, जब संसद ने अभियोजन पक्ष के उस अनुरोध को खारिज कर दिया, जिसमें उनके एकांउटेंट के कार्यालय की तलाशी की बात कही गई थी। संसद में बर्लुस्कोनी के पक्ष में जहां 315 वोट पड़े, वहीं विरोध में 298 मत पड़े। इससे पहले गत वर्ष दिसंबर में संसद ने बर्लुस्कोनी के खिलाफ आए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया था। यह जीत प्रतीकात्मक ज्यादा है, क्योंकि अभियोजन पक्ष बर्लुस्कोनी के खिलाफ अगले सप्ताह मामला चलाए जाने का अनुरोध करने वाला है। बर्लुस्कोनी पर नाइट क्लब डांसर रूबी दिल चुराने वाली के मामले में चल रही जांच में सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बर्लुस्कोनी, इटली, सेक्स स्कैंडल