विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2015

बेल्जियम में नए छापों में पांच लोग गिरफ्तार : अभियोजक

बेल्जियम में नए छापों में पांच लोग गिरफ्तार : अभियोजक
फाइल फोटो
ब्रसेल्स: बेल्जियम की पुलिस ने आतंकवाद विरोधी नयी छापेमारी में सोमवार को पांच और लोगों को गिरफ्तार किया। आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए ब्रसेल्स में तीन दिनों से सुरक्षा संबंधी सख्ती है।

इन नयी गिरफ्तारियों के साथ ही पुलिस की छापेमारी में गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या 21 हो गई। पुलिस ने छापेमारी अभियान बीती रात आरंभ किया था।

नयी गिरफ्तारियों के बारे में अभियोजकों ने जानकारी दी है। सोमवार को तीसरे दिन भी ब्रसेल्स में उच्चतम स्तर का अलर्ट जारी रहा।

संघीय अभियोजक के कार्यालय ने एक बयान में बताया, ‘बीती रात के अभियान के बाद, ब्रसेल्स क्षेत्र में पांच और मकानों तथा लीग क्षेत्र में दो और मकानों की तलाशी ली गई। छापेमारी के दौरान पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया।’ उसने कहा, ‘रविवार से कुल 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।’ बयान में कहा गया है कि एक छापेमारी के दौरान करीब 26,000 यूरो की नकद राशि तथा दूसरी वस्तुएं बरामद की गई।

बेल्जियम पुलिस ने पिछले कई दिनों से तनाव से घिरी राजधानी ब्रसेल्स में कई स्थानों पर छापेमारी करके रविवार को 16 लोगों को पकड़ा था।

पेरिस में ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा कि वह सीरिया में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ हवाई हमले की कार्रवाई में ब्रिटेन के शामिल होने के लिए संसद की मंजूरी का प्रयास करेंगे।

ब्रसेल्स में छापे की कार्रवाई के साथ तनावपूर्ण स्थिति बनी रही। सैकड़ों सैनिक गश्त कर रहे हैं और सलाह अब्दुस सलाम सहित कई संदिग्ध चरमपंथियों की तलाश की जा रही है। अब्दुस सलाम का नाम 13 नवंबर को हुए पेरिस हमलों में आया है। वह फरार है।

राजधानी पर आतंकी हमले कह आशंका के मद्देनजर बेल्जियम की सरकार बहुत अधिक चौकसी बरत रही है। इस वजह से ब्रसेल्स में सामान्य स्थिति नहीं लौट पा रही है। ब्रसेल्स यूरोपीय संघ की कई प्रमुख संस्थाओं का केंद्र है।

बेल्जियम के प्रधानमंत्री चार्ल्स मिशेल ने ‘गंभीर एवं आसन्न’ खतरे का जिक्र करते हुए घोषणा की कि ब्रसेल्स के स्कूल और विश्वविद्यालय बंद रहेंगे। इसके अलावा रेलसेवा भी बंद रहेगी जिसके कारण शहर में जीवन सामान्य नहीं हो पाएगा। ब्रसेल्स में यूरोपियन यूनियन के मुख्य संस्थान स्थित हैं।
मिशेल ने बेल्जियम की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक के बाद कहा, ‘हमें पेरिस में हुए हमले की तरह कई लोगों और कई स्थानों पर हमला होने की आशंका है।’ ब्रसेल्स को चार स्तरों में से सबसे ऊंचे स्तर की सतर्कता पर रखा गया। शेष देश में स्तर तीन की सतर्कता बरती जा रही है।

मिशेल ने कहा, ‘कोई भी इस प्रकार की स्थिति से खुश नहीं है। न ही हम खुश हैं लेकिन हमें अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।’ पश्चिमी नेताओं ने इस्लामिक स्टेट समूह के खिलाफ शाब्दिक हमले तेज कर दिए हैं। पेरिस में हुए हमलों में 130 लोग मारे गए और हजारों अन्य लोग घायल हो गए । बेरूत में आत्मघाती बमबारी में 43 लोग मारे गए थे और 200 से अधिक लोग घायल हो गए थे और इसके अलावा रूसी विमान पर मिस्र के सिनाई प्राय:द्वीप में हुए हमले में विमान में सवार 224 लोग मारे गए थे। ये सभी हमले पिछले महीने हुए जिनकी जिम्मेदारी आईएस ने ली है।

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मलेशिया के कुआलालम्पुर में कहा, ‘हम इस विचार को स्वीकार नहीं करेंगे कि रेस्तरांओं, थियेटरों और होटलों में हमले अब आम बात हैं या हम उन्हें रोकने में अक्षम हैं।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पेरिस आतंकवादी हमला, बेल्जियम, 5 गिरफ्तार, ब्रसेल्‍स, Paris Attack, Belgium, Brussels, 5 Detained