चीन तिब्बत और शिनज्यांग प्रांत में गत 11 दिन से लापता मलेशियाई जेट विमान की तलाश कर रहा है। विमान खोजने के सघन अंतरराष्ट्रीय प्रयासों के बावजूद इस दिशा में फिलहाल कोई सफलता नहीं मिल पाई है।
चीन ने लापता विमान में सवार अपने किसी नागरिक के विमान के अपहरण के प्रयास में शामिल होने की संभावना को खारिज किया। विमान में 239 लोग सवार थे।
मलेशिया में चीन के राजदूत हुआंग हुईकांग ने कुआलालंपुर में कहा कि चीन ने लापता मलेशियाई एयरलाइंस की उड़ान संख्या एमएच370 की तलाश का काम अपने उत्तर क्षेत्र में शुरू कर दिया है।
विमान की खोज का काम तब शुरू हुआ जब भारत, पाकिस्तान और क्षेत्र के कई अन्य देशों ने इस बात से इनकार किया कि हो सकता है कि विमान उनके क्षेत्र से होते हुए कजाखिस्तान और तुर्कमेनिस्तान की ओर गया हो।
नवीनतम सूचना के आधार पर विमान की खोज वाले नए क्षेत्र में उत्तरी कोरिडोर का क्षेत्र शामिल हैं, जो कजाखिस्तान और तुर्कमेनिस्तान की सीमा से उत्तर थाईलैंड के साथ ही इंडोनिया के दक्षिणी छोर से दक्षिणी भारतीय हिन्द महासागर तक फैला है।
इस बीच मलेशिया के विपक्षी नेता अनवर इब्राहिम ने इस अटकल को ‘अतार्किक' करार देते हुए खारिज कर दिया कि लापता विमान के पायलट, उसके रिश्तेदार एवं कट्टर विपक्षी समर्थक ने आत्महत्या कर ली होगी।
66 वर्षीय पूर्व उप प्रधानमंत्री अनवर ने कहा कि कैप्टेन जहारी अहमद शाह उनके पुत्र की ससुराल से संबंधित हैं।
चीन ने कहा कि वह लापता विमान को लेकर अत्यंत चिंतित है, क्योंकि उसमें सवार लोगों में से 154 उसके नागरिक हैं। वहीं मलेशिया इस बात पर कायम है कि विमान की गुमशुदगी जानबूझकर किया गया कार्य है। सामने आईं ताजा खबरों के अनुसार विमान के तय मार्ग में कॉकपिट में एक कंप्यूटर सिस्टम के जरिये बदलाव किया गया।
विमान से जुड़े अब तक के सबसे जटिल रहस्यों में से एक में कोई निश्चित सुराग नहीं मिलने के बीच मलेशिया के रक्षा एवं परिवहन मंत्री हिशम्मुद्दीन हुसैन ने संवाददताओं से कहा कि खोज का क्षेत्र अब 22.4 लाख वर्ग समुद्री मील में फैला हुआ है।
हुसैन ने बीजिंग जाने वाले बोइंग 777.200 मलेशियाई एयरलाइंस उड़ान की खोज अभियान पर कहा कि मुख्य जोर अब मध्य एशिया और हिंद महासागर के विशाल क्षेत्र पर केंद्रित है जो कि आस्ट्रेलिया से थोड़ा बड़ा है। खोज अभियान में 26 देश सहायता दे रहे हैं।
बीजिंग में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेई ने संवाददाताओं से कहा कि चीन ने खोज अभियान के लिए 21 उपग्रह लगाए हैं।
चीन के राजदूत ने मलेशियाई राजधानी में कहा, लापता विमान में सवार चीन का कोई भी यात्री अपहरण या आतंकवादी हमले में शामिल नहीं था। उन्होंने कहा कि चीन के सभी यात्रियों की पृष्ठभूमि की जांच में उनकी संलिप्तता के कोई सबूत नहीं मिले हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं