विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2019

चीन ने इस मामले में किया बड़ा कारनामा, बनाया दुनिया का सबसे बड़ा टर्मिनल और...देखे Photos

हवाईअड्डा 700,000 वर्ग मीटर में फैला हुआ है. इसे एक इमारत में विश्व का सबसे बड़ा टर्मिनल बताया जा रहा है.

चीन ने इस मामले में किया बड़ा कारनामा, बनाया दुनिया का सबसे बड़ा टर्मिनल और...देखे Photos
चीन का नया एयरपोर्ट 98 फुटबॉल मैदान के बराबर
बीजिंग:

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने देश के 11 अरब डॉलर की लागत से निर्मित नए मेगा एयरपोर्ट (Mega Airport) के आधिकारिक रूप से शुरुआत की घोषणा की. यह नया एयरपोर्ट 98 फुटबॉल मैदान के बराबर है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति शी द्वारा डेक्सिंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Daxing International Airport) की औपचारिक रूप से शुरुआत की गई.

सरकारी मीडिया आउटलेट चाइना डेली का कहना है कि हवाईअड्डा 700,000 वर्ग मीटर में फैला हुआ है. इसे एक इमारत में विश्व का सबसे बड़ा टर्मिनल बताया जा रहा है.

एयरपोर्ट कांउसिल के अनुसार, अटलांटा के बाद बीजिंग का मौजूदा हवाईअड्डा विश्व का दूसरा सबसे व्यस्त हवाईअड्डा है.

देखिए 98 फुटबॉल मैदान के बराबर बने चीन के नए एयरपोर्ट की तस्वीरें...

 

 

चीन के अधिकारियों ने कहा बीजिंग कैपिटल इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Beijing Capital International Airport) के भीड़ के दबाव को संभालने के लिए नए हवाईअड्डे की जरूरत थी.

सरकारी ग्लोबल टाइम्स अखबार के अनुसार, सात घरेलू एयरलाइंस के नए हवाईअड्डे से परिचालन शुरू करने की उम्मीद है.

चाइना न्यूज सर्विस ने कहा कि एयरलाइन ऑपरेटर चाइना साउर्दन एयरलाइंस व चाइना इस्टर्न एयरलाइंस डेक्सिंग से स्थानीय समयानुसार 3.45 बजे पहली उड़ान भरेंगे.

ब्रिटिश एयरवेज, कैथे पैसिफिक व फिनएयर सहित इंटरनेशनल वाहकों ने पहले ही डेक्सिंग के मार्ग की घोषणा कर चुके हैं.

नए हवाईअड्डे को प्रसिद्ध वास्तुकार जहा हदीद (Zaha Hadid) ने डिजाइन किया है, जिनकी 31 मार्च 2016 में मृत्यु हो गई. जहा हदीद प्रिज़कर आर्किटेक्चर प्राइज़ (Pritzker Architecture Prize) पाने वाली पहली महिला आर्किटेक्ट हैं. ये पुरस्कार उन्हें साल 2004 में मिला था.

दुनिया से जुड़ी और भी खबरें...

पाकिस्तान सरकार इन लोगों को दे रही है 1 लाख का इनाम, बस WhatsApp पर करना होगा ये काम

नीला नहीं इस देश में आसमान का रंग हुआ लाल, सोशल मीडिया पर Video वायरल

अमेरिका में इन राज्‍यों में टॉपलेस घूम सकती हैं महिलाएं, जानिए क्‍यों हुआ ये लीगल

हिप्पो ने खोला जबड़ा तो शख्स ने डाल दिया तरबूज, देखें क्या हुआ फिर...TikTok Video 80 लाख के पार

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com