बराक ओबामा और हिलेरी क्लिंटन का फाइल फोटो...
वॉशिंगटन:
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और उनकी प्रतिद्वंद्वी डेमोकेट्रिक पार्टी की हिलेरी क्लिंटन को सलाह देते हुए कहा है कि चूंकि उन्हें गोपनीय सूचनाएं मिलने लगी हैं, इसलिए अब उन्हें राष्ट्रपति की तरह व्यवहार करना चाहिए.
ओबामा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मैं तो इतना ही कहूंगा कि उन्हें (हिलेरी और ट्रंप) अब गोपनीय सूचनाएं दी जाने लगी हैं और अगर वे राष्ट्रपति बनना चाहते हैं तो उन्हें राष्ट्रपति की तरह पेश आना शुरू कर देना चाहिए. इसका मतलब यह है कि इन सूचनाओं को अपने तक सीमित रखना उन्हें आना चाहिए.' यह पूछे जाने पर कि ट्रंप को आईएसआईएस और अन्य संवेदनशील मुद्दों पर गोपनीय सूचनाएं मिल रही हैं तो क्या इस बात से वे चिंतित हैं, इस पर ओबामा ने कहा कि यह प्रक्रिया 'परंपरा और कानून' के मुताबिक ही हो रही हैं.
उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों को सुरक्षा संबंधी जानकारी इसलिए दी जाती हैं, क्योंकि जो भी चुना जाएगा उसे शून्य से शुरू नहीं करना पड़े और वह इसके लिए तैयार रहे.
अमेरिकी कानून के तहत दोनों पार्टियों के आधिकारिक उम्मीदवारों को उनके कन्वेंशन के बाद गोपनीय सूचनाएं देने की परंपरा है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ओबामा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मैं तो इतना ही कहूंगा कि उन्हें (हिलेरी और ट्रंप) अब गोपनीय सूचनाएं दी जाने लगी हैं और अगर वे राष्ट्रपति बनना चाहते हैं तो उन्हें राष्ट्रपति की तरह पेश आना शुरू कर देना चाहिए. इसका मतलब यह है कि इन सूचनाओं को अपने तक सीमित रखना उन्हें आना चाहिए.' यह पूछे जाने पर कि ट्रंप को आईएसआईएस और अन्य संवेदनशील मुद्दों पर गोपनीय सूचनाएं मिल रही हैं तो क्या इस बात से वे चिंतित हैं, इस पर ओबामा ने कहा कि यह प्रक्रिया 'परंपरा और कानून' के मुताबिक ही हो रही हैं.
उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों को सुरक्षा संबंधी जानकारी इसलिए दी जाती हैं, क्योंकि जो भी चुना जाएगा उसे शून्य से शुरू नहीं करना पड़े और वह इसके लिए तैयार रहे.
अमेरिकी कानून के तहत दोनों पार्टियों के आधिकारिक उम्मीदवारों को उनके कन्वेंशन के बाद गोपनीय सूचनाएं देने की परंपरा है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमेरिका, अमेरिका राष्ट्रपति पद चुनाव 2016, डोनाल्ड ट्रंप, हिलेरी क्लिंटन, बराक ओबामा, गोपनीय सूचनाएं, USA, US Presidency Election 2016, US Presidential Election 2016, Donald Trump, Hillary Clinton, Barack Obama, Confidential Information