अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन को रूस पर हमला करने के लिए अमेरिका द्वारा दी गई लंबी दूरी की मिसाइलों के इस्तेमाल की अनुमति दी है. यह फैसला ऐसे समय में आया है जब मौजूदा राष्ट्रपति बाइडेन का कार्यकाल खत्म होने वाला है और नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पद संभालने वाले हैं. ट्रंप पहले ही यूक्रेन को दिए जाने वाले अमेरिकी समर्थन को सीमित करने तथा युद्ध को जल्द से जल्द समाप्त करने की बात कह चुके हैं. ऐसे में ये फैसला उनके लिए परेशानी खड़ा कर सकता है.
ट्रंप के हिंदू समर्थकों ने चुनावी जीत का जश्न मनाया
अमेरिका में रहने वाले भारतीयों ने शिकागो के वाईएमसीए में एकत्रित होकर 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रम्प की जीत का जश्न मनाया.
ट्रंप का इमरान खान से कोई संबंध नहीं; बांग्लादेश की स्थिति पर रहेगी नजर: पाक-अमेरिकी उद्योग जगत के नेता
प्रमुख पाकिस्तानी-अमेरिकी व्यवसायी और ट्रंप समर्थक साजिद तरार ने कहा है कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ कोई व्यक्तिगत संबंध नहीं है. तरार ने पीटीआई को दिए साक्षात्कार में कहा, "पाकिस्तान में एक खास पार्टी द्वारा यह धारणा बनाई जा रही है कि उनके (खान के) डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्यक्तिगत संबंध हैं. यह सच नहीं है. यह सच है कि राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप ने खान को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के तौर पर व्हाइट हाउस में आमंत्रित किया था.