विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2017

60 के दशक में मशहूर बैटमैन टीवी सीरीज़ के हीरो एडम वेस्ट का निधन, ब्लड कैंसर से पीड़ित थे

एडम वेस्ट के ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर उनके निधन के बाबत सूचना भी दी गई है. ट्वीट में कहा गया कि बीती रात एडम का निधन हो गया. हम उन्हें बहुत मिस करेंगे.

60 के दशक में मशहूर बैटमैन टीवी सीरीज़ के हीरो एडम वेस्ट का निधन, ब्लड कैंसर से पीड़ित थे
नई दिल्‍ली: 60 के दशक में मशहूर बैटमैन टीवी सीरीज के हीरो एडम वेस्ट का शुक्रवार देर रात अमेरिका के लॉस एंजिलिस में निधन हो गया. 88 वर्षीय एडम ल्यूकेमिया (ब्लड कैंसर) से पीड़ित थे. 

एडम वेस्ट के ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर उनके निधन के बाबत सूचना भी दी गई है. ट्वीट में कहा गया कि बीती रात एडम का निधन हो गया. हम उन्हें बहुत मिस करेंगे.
 
वहीं, एडम के परिवार द्वारा जारी बयान के अनुसार, 'एडम स्‍वयं को हमेशा एक फाइटर के रूप में देखते थे. अपने फैंस को पॉजिटिव तौर पर प्रेरित करते थे. वह हमेशा हमारे हीरो रहेंगे'.
 
दरअसल, हॉलीवुड में 1940 के दशक में सुपर हीरो का चलन शुरू हुआ था, जोकि आज भी बरकरार है. 60 के दशक में एडम वेस्ट को बैटमैन के रूप में नई और बड़ी पहचान मिली. उनका एबीसी शो 1966-1968 तक चला था.

आखिरी बार उन्‍हें साल 2002 में एक एनिमेटेड कॉमेडी 'Family Guy' में देखा गया था. इन दिनों वह वॉइस ओवर आर्टिस्ट के तौर पर काम कर रहे थे.

एडम वेस्ट का जन्म 1928 में वॉशिंगटन राज्य में हुआ था. उन्होंने 1950 में 'हवाई' से अपने एक्टिंग की शुरुआत की थी. उन्होंने अपने जीवन में तीन बार शादी की थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com