विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2016

अमेरिका में बंदूकों पर लगाम की गुहार लगाते हुए रो पड़े बराक ओबामा

अमेरिका में बंदूकों पर लगाम की गुहार लगाते हुए रो पड़े बराक ओबामा
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा देश में बंदूकों पर लगाम लगाने की गुहार लगाते हुए रो पड़े। अमेरिका में हर साल बंदूकों से जुड़ी हिंसा कई लोगों की मौत की वजह बनती है।

कनेक्टिकट के न्यूटॉउन में तीन साल पहले ऐसी ही हिंसा में जान गंवाने वाले 20 स्कूली छात्रों की याद में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें याद करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति के आंखों से आंसू छलक आए। राष्ट्रपति ने यहा, 'जब भी उन बच्चों को याद करता हूं, तो व्यथित हो जाता हूं। इसलिए सभी को ऐसी कांग्रेस की मांग करनी चाहिए जो कि गन लॉबी के झूठ के सामने खड़े होने का माद्दा रखती हो।'

ओबामा ने अमेरिकी गन लॉबी को भी चेतावनी दी कि उन्हें सरकार के कदम में रुकावट डालने की इजाजत नहीं दी जा सकती है। उन्होंने कहा, 'गन लॉबी ने भले ही अभी कांग्रेस को बंधक बना रखा है, लेकिन वह अमेरिका को बंधक नहीं बना सकते।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, गन लॉबी, बराक ओबामा, बंदूकों पर नियंत्रण, America, Gun Lobby In US, Barack Obama, Gun Control Laws
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com