विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2020

बराक ओबामा ने जो बाइडेन का किया समर्थन, बोले- बन सकते हैं अमेरिका के संकटमोचक

बाइडेन ओबामा के शासनकाल में लंबे समय तक उपराष्ट्रपति रहे थे.

बराक ओबामा ने जो बाइडेन का किया समर्थन, बोले- बन सकते हैं अमेरिका के संकटमोचक
मेरा विश्वास है कि जो में राष्ट्रपति होने के लिए जो भी गुण होने चाहिए वह सब मौजूद हैं: ओबामा
वाशिंगटन:

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मंगलवार को जो बाइडेन की राष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी का औपचारिक समर्थन करते हुए कहा कि बाइडेन अमेरिका के मुश्किल दौर में संकटमोचक बन सकते हैं.बाइडेन ओबामा के शासनकाल में लंबे समय तक उपराष्ट्रपति रहे थे.

उन्होंने कहा कि जो बाइडेन के पास लंबा अनुभव और चरित्र है कि वह हमारे कठिन दौर में हमारा मार्गदर्शन कर सकते हैं और लंबे समय तक उबरने के दौरान वह संकटमोचक हो सकते हैं.  उन्होंने कहा, ‘‘मेरा विश्वास है कि जो में अभी राष्ट्रपति होने के लिए जो भी गुण होने चाहिए वह सब मौजूद हैं.''

Video: राष्ट्रपति बराक ओबामा का विदाई भाषण

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com