विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2015

सीरिया को लेकर रूस की रणनीति से नाराज है अमेरिका, ओबामा ने बताया 'विनाश का साधन'

सीरिया को लेकर रूस की रणनीति से नाराज है अमेरिका, ओबामा ने बताया 'विनाश का साधन'
व्लादिमीर पुतिन और बराक ओबामा का फाइल फोटो...
वाशिंगटन: राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि सीरिया को लेकर रूस की रणनीति विनाश का साधन है, क्योंकि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस्लामिक स्टेट आतंकवादियों और सीरिया के कद्दावर शासक बशर अल-असद के शासन का मुकाबला करने वाले उदारवादी धड़े के बीच फर्क करने में विफल रहे हैं।

इस सप्ताह के शुरू में पुतिन के साथ अपनी बैठक का हवाला देते हुए ओबामा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उन्होंने पुतिन से कहा है कि यह सच है कि खतरनाक आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) को खत्म करने में दोनों देश और पूरी दुनिया का समान हित शामिल है।

(पढे़ं- फ्रांस ने पुतिन से कहा, रूस इस्लामिक स्टेट तक ही सीमित रखे अपने हवाई हमले)

उन्होंने कहा, 'बहरहाल, पुतिन ने इस संबंध में जो भी बात कही, उससे यह साफ है कि वह आईएसआईएस और असद को हटाने की इच्छा रखने वाले विरोधी उदारवादी सुन्नी के बीच फर्क नहीं करते हैं।'

(ये भी पढें- सीरिया में जारी रूस की बमबारी, IS को छोड़ उसके विरोधियों पर निशाना)

ओबामा ने रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि रूसी सेना सीरिया के अंदर गैर इस्लामिक स्टेट को भी निशाना बना रही है। उन्होंने कहा, 'उनके दृष्टिकोण में सभी आतंकवादी हैं और यही विनाश का साधन है। यही एक बात है, जिसे मैं खारिज करता हूं।' उन्होंने कहा, 'मैं हर किसी को यह जरूरी संदेश बताना चाहता हूं कि हम आईएसआईएस की तलाश जारी रखेंगे। हम उदारवादी विरोधी तक पहुंचना जारी रखेंगे। हम रूस के उस सिद्धांत को खारिज करते हैं, जिसके अनुसार असद का विरोध करने वाला हर कोई आतंकवादी है।' उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका शरणार्थियों से मानवीय दबाव हटाने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय और अपने सहयोगी के साथ काम करता रहेगा।

ओबामा ने कहा कि 'रूस जो कुछ भी कर रहा है उससे वह किसी मजबूत स्थिति में नहीं है। पुतिन की यह कार्रवाई रूस के अंदर केवल उनकी पोल रेटिंग को बढ़ाएगी।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रूस, राष्‍ट्रपति बराक ओबामा, सीरिया, व्‍लादिमीर पुतिन, इस्‍लामिक स्‍टेट, सीरिया संकट, Russia, Russia Air Strikes In Syria, Syria, Vladimir Putin, Islamic State (IS), Syria Crisis
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com