विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2013

अप्रैल में एशिया का दौरा करेंगे ओबामा, भारत आने की संभावना नहीं

अप्रैल में एशिया का दौरा करेंगे ओबामा, भारत आने की संभावना नहीं
बराक ओबामा का फाइल फोटो
वाशिंगटन:

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अगले वर्ष अप्रैल में एशिया का दौरा करेंगे, लेकिन इस दौरान उनके भारत आने की उम्मीद नहीं है, क्योंकि देश उस समय आम चुनावों के मध्य में होगा।

राष्ट्रपति की एक शीर्ष सहयोगी ने बताया कि ओबामा को सरकारी बंदी के कारण अक्तूबर में एशिया का दौरा रद्द करना पड़ा था और अब वह अप्रैल में यह दौरा करेंगे।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुजैन राइस ने कहा, हम सभी इस बात से निराश थे कि सरकारी बंदी के कारण राष्ट्रपति को अक्तूबर में एशिया का दौरा रद्द करना पड़ा था, लेकिन मुझे आज यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि राष्ट्रपति ओबामा एशिया के साथ संबंधों को मजबूत करने के लिए अप्रैल में वहां का दौरा करेंगे हालांकि उन्होंने यह जानकारी नहीं दी कि एशिया की यात्रा के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति किन किन देशों का दौरा करेंगे।

ओबामा नवंबर 2010 में भारत आए थे और उन्होंने अमेरिका के बाहर किसी देश में अब तक सर्वाधिक समय भारत में ही बिताया है। ओबामा के अप्रैल में एशिया के दौरे के समय भारत में आम चुनाव हो रहे होंगे इसलिए ओबामा संभवत: उस समय भारत का दौरा नहीं करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बराक ओबामा, अमेरिकी राष्ट्रपति, एशिया दौरे पर ओबामा, Barack Obama, US President, Barack Obama On Asia Tour