मिशेल ओबामा और बराक ओबामा (फाइल फोटो)
वॉशिंगटन:
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रथम महिला मिशेल ओबामा अपने आगामी इंग्लैंड दौरे में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के साथ भोज में शिरकत करेंगे।
वॉइट हाउस के प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट ने बताया, ‘राष्ट्रपति की आगामी ब्रिटेन यात्रा के दौरान 22 अप्रैल को विंडसर कैसल में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और हिज रॉयल हाइनेस द ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग द्वारा आयोजित निजी भोज में प्रथम महिला मिशेल ओबामा के साथ राष्ट्रपति ओबामा शामिल होंगे।’ उन्होंने बताया कि ड्यूक और डचेज ऑफ कैम्ब्रिज एवं राजकुमार हैरी उस शाम केनसिंगटन पैलेस में एक निजी भोज के दौरान 54 वर्षीय राष्ट्रपति और मिशेल की मेजबानी करेंगे।
पूर्व में की गई घोषणा के अनुसार, राष्ट्रपति की यात्रा के दौरान नंबर 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के साथ उनकी एक द्विपक्षीय बैठक तथा संयुक्त संवाददाता सम्मेलन भी होगा। अर्नेस्ट ने बताया, ‘यात्रा के दौरान राष्ट्रपति अपने करीबी सहयोगियों में से एक के साथ आज की सर्वाधिक दबाव वाली अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों पर समन्वय स्थापित करेंगे और उनके प्रशासन के साथ और राष्ट्रपति पद पर अपने काल में अमेरिका के लोगों के प्रति मजबूत भागीदारी के लिए ब्रिटिश सरकार और लोगों के प्रति अपना आभार व्यक्त करेंगे।’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
वॉइट हाउस के प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट ने बताया, ‘राष्ट्रपति की आगामी ब्रिटेन यात्रा के दौरान 22 अप्रैल को विंडसर कैसल में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और हिज रॉयल हाइनेस द ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग द्वारा आयोजित निजी भोज में प्रथम महिला मिशेल ओबामा के साथ राष्ट्रपति ओबामा शामिल होंगे।’ उन्होंने बताया कि ड्यूक और डचेज ऑफ कैम्ब्रिज एवं राजकुमार हैरी उस शाम केनसिंगटन पैलेस में एक निजी भोज के दौरान 54 वर्षीय राष्ट्रपति और मिशेल की मेजबानी करेंगे।
पूर्व में की गई घोषणा के अनुसार, राष्ट्रपति की यात्रा के दौरान नंबर 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के साथ उनकी एक द्विपक्षीय बैठक तथा संयुक्त संवाददाता सम्मेलन भी होगा। अर्नेस्ट ने बताया, ‘यात्रा के दौरान राष्ट्रपति अपने करीबी सहयोगियों में से एक के साथ आज की सर्वाधिक दबाव वाली अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों पर समन्वय स्थापित करेंगे और उनके प्रशासन के साथ और राष्ट्रपति पद पर अपने काल में अमेरिका के लोगों के प्रति मजबूत भागीदारी के लिए ब्रिटिश सरकार और लोगों के प्रति अपना आभार व्यक्त करेंगे।’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं