विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2016

बराक ओबामा ने नेशनल क्रिसमस ट्री को अंतिम बार प्रकाशित किया

बराक ओबामा ने नेशनल क्रिसमस ट्री को अंतिम बार प्रकाशित किया
बराक ओबामा ने अंतिम बार नेशनल क्रिसमस ट्री को रोशन किया.
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राष्ट्रपति के अपने कार्यकाल में नेशनल क्रिसमस ट्री को अंतिम बार प्रकाशित किया और इसके साथ उन्होंने यह कामना की कि त्योहार के इस मौसम में अमेरिका के लोग बीमार, भूखे और दबे-कुचले लोगों का ख्याल रखेंगे और एक-दूसरे से ठीक वैसा ही व्यवहार करेंगे जैसा वे खुद के लिए चाहते हैं.

ओबामा ने कहा, ‘‘यह एकता का संदेश है, शालीनता का संदेश है और उस उम्मीद का संदेश है जो हर समय में बनी रहती है.’’ ओबामा ने कहा, ‘‘यह ऐसी चीजें हैं जिनकी जरूरत आज हम सबको सबसे ज्यादा है.’’ ओबामा ने कहा कि अमेरिका एक ऐसा देश है जिसने आर्थिक संकट, युद्धों और राष्ट्रीय त्रासदियों से उबरकर फिर से अपनी पहचान बनाई है.

ओबामा ने कहा, ‘‘मैंने अमेरिका में बड़े दिल वाले और उम्मीदों से भरे लोगों को देखा है जो एक दूसरे का ख्याल रखते हैं.’’ व्हाइट हाउस परिसर के दक्षिण में प्रेसिडेंट पार्क में नेशनल क्रिसमस ट्री को प्रकाशित करने की परंपरा 1923 में शुरू हुई थी.

ओबामा और मिशेल ओबामा ने अपनी बेटी साशा की मदद से लाल, सफेद और नीले रंग से क्रिसमस ट्री को प्रकाशित किया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, बराक ओबामा, नेशनल क्रिसमस ट्री, अंतिम बार प्रकाशित, America, Barack Obama, National Christmas Tree, Final Light