विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2018

छात्र ने विमान में उतारे कपड़े, पॉर्न देखा और एयरहोस्‍टेस से की बदतमीजी, हुआ गिरफ्तार

स्थानीय मीडिया के मुताबिक मालिंडो एयर के विमान ने शनिवार को कुआलालंपुर से उड़ान भरी थी. इसमें सवार 20 वर्षीय युवक ने अपने कपड़े उतार दिए और लैपटॉप पर पॉर्न सामग्री देखने लगा.

छात्र ने विमान में उतारे कपड़े, पॉर्न देखा और एयरहोस्‍टेस से की बदतमीजी, हुआ गिरफ्तार
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
कुआलालंपुर: बांग्लादेश के एक यात्री ने मलेशिया से उड़ान भरने वाले एक विमान में कथित तौर पर कपड़े उतार दिए और एक स्टीवर्ड पर हमला कर दिया. एयरलाइन ने बताया कि उस यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया. स्थानीय मीडिया के मुताबिक मालिंडो एयर के विमान ने शनिवार को कुआलालंपुर से उड़ान भरी थी. इसमें सवार 20 वर्षीय युवक ने अपने कपड़े उतार दिए और लैपटॉप पर पॉर्न सामग्री देखने लगा. न्यू स्ट्रेट्स टाइम्स अखबार के मुताबिक युवक मलेशिया यूनिवसिर्टी का छात्र है.

केबिन क्रू के अनुरोध पर उसने कपड़े तो पहन लिए लेकिन महिला क्रू सदस्यों को गले लगाने की कोशिश करने लगा. नकारे जाने पर वह आक्रामक हो गया और उसने स्टीवर्ड पर हमला कर दिया. इसके बाद केबिन क्रू सदस्यों और यात्रियों ने उसके हाथ बांध दिए.

इस बात का पता नहीं चल सका है कि वह इस तरह का बर्ताव क्यों कर रहा था. एयरलाइन ने बयान जारी किया है जिसमें कहा है कि ढाका जाने वाले विमान में ‘गड़बड़ी फैलाने वाले यात्री’ को बांध दिया गया और फिर गिरफ्तार कर लिया गया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com