विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2016

बांग्लादेश ने दाऊद इब्राहिम के शीर्ष सहयोगी को जेल से रिहा किया

बांग्लादेश ने दाऊद इब्राहिम के शीर्ष सहयोगी को जेल से रिहा किया
अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम (फाइल फोटो)
ढाका: बांग्लादेश ने माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के एक शीर्ष सहयोगी को उसकी कैद की सजा खत्म होने पर सोमवार को रिहा कर दिया. उसे भारत प्रत्यर्पित करने की अटकलें लगाई जा रही हैं जहां उसे बॉलीवुड संगीतकार गुलशन कुमार की 1997 में हत्या के मामले में दोषी ठहराया गया है. बांग्लादेश में घुसपैठ करने को लेकर उसे जेल की सजा हुई थी.

गृह मंत्री असदुज्जमान खान ने बताया कि दाऊद मर्चेंट को रिहा कर दिया गया क्योंकि उसकी जेल की सजा समाप्त हो गई है लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया कि उसे भारत को सौंपा गया है या नहीं, जहां उसके खिलाफ अदालती मामला है. उन्होंने बताया कि मर्चेंट को रिहा कर दिया गया है.

बांग्लादेश में अवैध रूप से घुसने की उसकी जेल की सजा कुछ समय पहले खत्म हो गई. वह दोपहर में ढाका केंद्रीय कारागार से बाहर निकला. उसे दाऊद इब्राहिम का करीबी माना जाता है. वह कथित तौर पर सुपारी लेकर हत्या करता था. उसे कुमार की हत्या के मामले में 2002 में उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी. गृहमंत्री ने बताया कि बांग्लादेश सरकार मर्चेंट को प्रत्यर्पित करने की योजना के अनुसार आगे बढ़ रही है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दाऊद इब्राहिम, बांग्‍लादेश, दाऊद का करीबी, गुलशन कुमार की हत्‍या, Dawood Ibrahim, Bangladesh, Dawood Aide, Gulshan Kumar Murder
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com