ढाका:
बांग्लादेश में कार्यवाहक सरकार के कार्यकाल के दौरान आपातकाल लागू करने और महत्वपूर्ण अध्यादेशों की घोषणा संबंधी राष्ट्रपति की असीम शक्तियों में कटौती करने की योजना बनाई जा रही है। डेली स्टार अखबार ने संवैधानिक संशोधनों पर बांग्लादेश की विशेष संसदीय समिति के सह अध्यक्ष सुरनजीत सेनगुप्त के हवाले से कहा संविधान में आवश्यक बदलाव के जरिए हम विचार कर रहे हैं कि इसे कैसे अंजाम दिया जाए। सेनगुप्त ने कहा कि निर्वाचित सरकार और संसद की अनुपस्थिति में कार्यवाहक सरकार के दौरान आपातकाल लागू करने और महत्वपूर्ण अध्यादेशों की घोषणा संबंधी राष्ट्रपति की असीम शक्तियों में कटौती करने पर संसदीय समिति तैयार हो चुकी है। हालांकि सेनगुप्त ने यह साफ कर दिया है कि कार्यवाहक सरकार के दौरान किसी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए एक दरवाजा खुला रखा जाना चाहिए। गौरतलब है कि बांग्लादेश में हर पांच साल के बाद आम चुनाव कराने के लिए तीन महीने के लिए कार्यवाहक सरकार का गठन किया जाता है। इस दौरान राष्ट्रपति को असीम शक्तियां प्राप्त हो जाती हैं और उसे स्वतंत्र रूप से निर्णय लेने की छूट मिल जाती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं