विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2014

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की बहन और बेटी ने की सुषमा स्वराज से मुलाकात

ढाका:

बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना की बहन और बेटी ने भारत की विदेशमंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की।

एक वेबसाइट के मुताबिक, शेख रिहाना और साइमा वाजिद हुसैन ने ढाका स्थित होटल सोनारगांव के सुषमा के कक्ष में सुबह 9.30 बजे प्रवेश किया।

यह बैठक करीब आधे घंटे तक चली, लेकिन इस मुलाकात के बारे में कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।

विपक्ष के नेता रौशन इर्शाद और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) अध्यक्ष खालिदा जिया शुक्रवार को सुषमा से मुलाकात करेंगी।

सुषमा ने बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हामिद, प्रधानमंत्री शेख हसीना और विदेश मंत्री अबुल हसन महमूद अली से गुरुवार को मुलाकात की थी। सुषमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तरफ से भेजा गया पत्र हसीना को सौंपा था, जिसमें उन्हें भारत आने का निमंत्रण दिया गया था।

सूत्रों के अनुसार, सुषमा ने हसीना के साथ व्यापार व निवेश, सुरक्षा, संपर्क और सीमा प्रबंधन जैसे कई द्विपक्षीय मसलों पर चर्चा की। दोनों के बीच यह वार्ता करीब एक घंटे तक चली।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बांग्लादेश, शेख हसीना, सुषमा स्वराज, Bangladesh, Sushma Swaraj, Sheikh Hasina
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com