विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2015

बांग्लादेशी मीडिया ने पीएम मोदी की यात्रा को बताया 'ऐतिहासिक'

बांग्लादेशी मीडिया ने पीएम मोदी की यात्रा को बताया 'ऐतिहासिक'
ढाका: बांग्लादेश में मीडिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपने यहां की पहली यात्रा को 'ऐतिहासिक' और 'उंची आकांक्षाओं का दौरा' करार दिया है।

बांग्लादेश के प्रमुख दैनिक पीएम मोदी की दो-दिवसीय यात्रा की खबरों से भरे पड़े हैं। दैनिक समाचार पत्रों और चैनलों ने मोदी की यात्रा को व्यापक कवरेज दिया है। खबरों के साथ मोदी की तस्वीरें, उनके कार्यक्रम का ब्योरा और उन समझौतों का जिक्र भी है, जिन पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है।

'द डेली स्टार' का बैनर शीर्षक है 'मोदी आज आ रहे हैं, उम्मीदें भी ऊंची हैं।' अग्रणी बंगाली दैनिक 'प्रोथोम आलो' की खबर का शीषर्क है 'उंची उम्मीदों की यात्रा'। 'डेली ऑब्जर्वर' की खबर में कहा गया, 'ढाका मोदी का स्वागत करने के लिए तैयार है, दोनों पक्षों को बड़ी सफलताओं की अपेक्षा है।'

'द इंडिपेन्डेन्ट' की खबर में कहा गया है, "बहुत ही सार्थक दौरे पर आ रहे हैं मोदी।" पीएम मोदी के स्वागत में राजधानी ढाका को इस तरह सजाया गया है, मानो कोई उत्सव हो। सड़कों पर नरेंद्र मोदी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और प्रधानमंत्री शेख हसीना के विशाल कटआउट लगे हुए हैं।

बांग्लादेश को 'सबसे अलग पड़ोसी' बताते हुए भारत ने शुक्रवार को कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऐतिहासिक दौरा बिजली, ऊर्जा और संपर्क के प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग गहरा और मजबूत करने में दोनों पक्षों के लिए मददगार होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, पीएम नरेंद्र मोदी, बांग्लादेश, शेख हसीना, बांग्लादेश दौरे पर पीएम मोदी, ढाका, Narendra Modi, PM Narendra Modi, Bangladesh, Sheikh Hasina, Dhaka