विज्ञापन

25 हजार का मुआवजा हमारा अपमान... बेटे की हत्या के बाद बांग्लादेश सरकार की मदद से छलका हिंदू परिवार का दर्द

दीपू दास के एक सहकर्मी ने ईशनिंदा का आरोप लगाया था, जिसके बाद उस पर हमला हुआ. हालांकि बाद में अधिकारियों ने कहा कि इस बात के कोई सबूत नहीं मिले कि दीपू दास ने ईशनिंदा की थी.

  • बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की पीट-पीटकर हत्या और शव जलाने की घटना पर दुनियाभर में आक्रोश है
  • दीपू के परिवार को सरकार ने मुआवजे के रूप में नकद राशि, चावल, कंबल और सिलाई मशीन दी है
  • दीपू के पिता ने बताया कि बेटे की नौकरी की वजह से कुछ लोगों ने ईशनिंदा का झूठा आरोप लगाकर उसकी हत्या कराई थी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बांग्लादेश/नई दिल्ली:

बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या और उसके बाद शव को आग लगाने की घटना से पूरी दुनिया में आक्रोश है. भारत सहित कई देशों में इसके खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच एनडीटीवी की टीम बांग्लादेश पहुंची और राजधानी ढाका से लगभग 140 किलोमीटर दूर दीपू के गांव तक गई. वहां हमने दीपू दास के परिवार से बात की और जानना चाहा कि इस घटना के बाद से उनपर अब तक क्या कुछ बीती है. उन्होंने इस दौरान सरकार के रवैये पर भी नाराजगी जताई.

दुखी परिवार ने एनडीटीवी को बताया कि बांग्लादेश प्रशासन द्वारा दिया गया मुआवजा मदद नहीं बल्कि अपमान जैसा लगा, हालांकि उन्हें उम्मीद है कि सरकार उनकी ठीक से मदद करेगी.

उन्होंने एनडीटीवी को बताया, “सरकार ने 25 हजार रुपये, थोड़े चावल, एक कंबल और एक सिलाई मशीन दी थी. आज हमें 1 लाख रुपये का चेक दिया गया है. हम जानते हैं कि सरकार हमारी और मदद कर सकती है और उम्मीद है कि वो करेगी.”

Latest and Breaking News on NDTV
एनडीटीवी ने वहां देखा कि दीपू दास की पत्नी मेघना रानी घर के एक कोने में बेड पर बेसुध पड़ी थी. उसकी आंखों में खालीपन था और जुबान निशब्द थे. उसकी बेटी इतनी छोटी है कि उसे अपने पिता के साथ हुई घटना के बारे में फिलहाल कोई समझ नहीं है. दीपू दास के पिता भक्त रविदास, माता शेफाली रविदास और भाई अपू दास और रितिक दास इस 'घर' में रहते हैं.

दीपू दास के एक सहकर्मी ने ईशनिंदा का आरोप लगाया था, जिसके बाद उस पर हमला हुआ. हालांकि बाद में अधिकारियों ने कहा कि इस बात के कोई सबूत नहीं मिले कि दीपू दास ने ईशनिंदा की थी.

Latest and Breaking News on NDTV

हत्या के लिए ईशनिंदा की कहानी रची गई- मृतक दीपू के पिता 

दीपू के पिता ने एक और खुलासा किया कि हत्या के लिए ईशनिंदा की कहानी साजिशन रची गई. उन्होंने एनडीटीवी से बांग्ला में कहा, "मेरे बेटे को नौकरी मिलने में किस्मत का साथ मिला, क्योंकि लॉटरी निकाली गई थी. वह बीए पास था और प्रमोशन के लिए भी तैयार था. लेकिन जिन लोगों को नौकरी नहीं मिली, उन्होंने उसकी हत्या की साजिश रची. उन्होंने उसे कई बार जान से मारने की धमकी दी थी. वह उन्हें अपनी नौकरी कैसे देता? इन्हीं लोगों ने फिर मैनेजर के पास जाकर शायद उसे रिश्वत दी. उन्होंने अफवाहें फैलाई कि दीपू दास ने ईशनिंदा की है."

ये भी पढ़ें: ईशनिंदा नहीं सर बेटे की नौकरी से जलने वालों से उसकी हत्या कर दी.. दीपू के पिता ने बिलखते हुए NDTV को बताया पूरा सच

Latest and Breaking News on NDTV

वहीं दीपू के गांव वालों ने कहा कि दीपू दास की मौत इस बात की याद दिलाती है कि आज के अस्थिर बांग्लादेश में हिंदुओं को अपने अरमानों पर लगाम लगाना होगा, नहीं तो उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ेगी. उन्होंने चिंता व्यक्त की कि दीपू दास की हत्या ने समुदाय में भय का गहरा घाव छोड़ दिया है.

बता दें कि 29 साल के दीपू चंद्र दास को 18 दिसंबर को कथित झूठे ईशनिंदा आरोपों के बाद भीड़ ने बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला. कट्टरपंथियों ने हत्या के बाद उसके शव को पेड़ से लटकाया और फिर आग लगा दी. इस जघन्य घटना की दुनिया भर में कड़ी निंदा हो रही है.

ये भी पढ़ें: दीपू चंद्र दास को इंसाफ दिलाने के लिए ढाका की सड़कों पर उतरे हिंदू, लगे जय श्रीराम के नारे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com