ढाका:
बांग्लादेश में गुरुवार को एक नदी में नौका डूबने से मरने वालों की संख्या शुक्रवार को 22 हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी। नौका में 250-300 लोग सवार थे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, गोताखोरों ने डूबी नाव से 10 और शव बाहर निकाले हैं।
मिराग-4 नौका बांग्लोदश की राजाधानी ढाका से दक्षिणी शरियतपुर जिले के लिए रवाना हुई थी और गुरुवार को एक तूफान के कारण डूब गई थी। एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि मिराग-4 पहले भी दो बार दुर्घटनाग्रस्त हो चुका था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बांग्लादेश, बांग्लादेश में नौका दुर्घटना, नौका दुर्घटना, Bangladesh & Tata, Ferry Sinks In Bangladesh