कमेंट्री के दौरान नागिन डांस करते गावस्कर
नई दिल्ली:
निधास टी-20 ट्रॉफी टूर्नामेंट कई बातों के लिए याद किया जाएगा. और इन बातों में शायद भले ही नागिन डांस का नंबर पहले नंबर पर न आए, लेकिन लोकप्रियता के पहलू से यह डांस बाजी मार सकता है. श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच पिछले दोनों मुकाबलों में बांग्लादेशी खिलाड़ियों का नागिन डांस फाइनल में भी चर्चा का विषय रहा. इसका असर इतना हुआ कि कमेंट्री बॉक्स में सुनील गावस्कर भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की तरफ से मिले डांस के अनुरोध को ठुकरा नहीं सके.
यह भी पढ़ें : Nidhas Trophy Final: कुछ ऐसे वॉशिंगटन सुंदर ने बांग्लादेशियों की बोलती बंद की, बने 'पावर-प्ले' के सिकंदर
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मैच में जीत के बाद पूरी बांग्लादेशी टीम ने यह नागिन डांस किया, तो टीम की तस्वीरों की सोशल मीडिया पर बाढ़ सी आ गई. इसका असर कमेंट्री बॉक्स पर भी हुआ. स्क्रीन पर मुश्फिकुर रहीम का चेहरा आया, तो ब्रेट लीग ने गावस्कर से नागिन डांस का अनुरोध किया, तो गावस्कर ने तुरंत ही उनकी ख्वाहिश पूरी करने में देर नहीं लगाई. और जब स्क्रीन पर दर्शकों ने गावस्कर को नागिन डांस करते देखा, तो स्टेडियम में जमा दर्शकों ने पूरे उत्साह और जोर-शोर से नागिन डांस शुरू कर दिया.
VIDEO : मोहम्मद शमी ने खुद पर लगे आरोपों को गलत बताया है.
बहरहाल गावस्कर का अंदाज एक बार फिर से यह बता गया कि वह जिंदगी को कितने सकारात्मक ढंग से जीते हैं. गावस्कर ने पूर्व में भी सहारा इंडिया के एक कार्यक्रम में स्टेज पर डांस करते दिखाई पड़े थे. वहीं वह कमेंट्री के दौरान अक्सर गाना गाते भी दिखाई पड़ जाते हैं.
वास्तव में बांग्लादेश ने हर मैच में जीत के बाद नागिन डांस किया. लेकिन नृत्य के ब्रांड एंबैस्डर बन गए पूर्व कप्तान और विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम. श्रीलंका के खिलाफ पहले मुकाबले में मुश्फिकुर रहीम ने बहुत ही आतिशी अर्धशतक बनाया था. और अपनी टीम को जिताने के बाद मुश्फिकुर रहीम के नागिन अंदाज ने स्थानीय और सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियों बटोरीं, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ अगले लीग मुकाबले में तो यह नागिन डांस अपने चरम पर था.Sunil gavaskar is also doing nagin dance
— Niks (@beingnik07) March 18, 2018
That was cute#INDvBAN #IndvsBan #BANvIND pic.twitter.com/GVdzCgbgWx
It’s nice to see Sunil Gavaskar joining the Cobra Dance #INDVBAN #NIDAHASTrophy pic.twitter.com/0ahrMwUFXx
— Nibraz Ramzan (@Nibrazcricket) March 18, 2018
यह भी पढ़ें : Nidhas Trophy Final: कुछ ऐसे वॉशिंगटन सुंदर ने बांग्लादेशियों की बोलती बंद की, बने 'पावर-प्ले' के सिकंदर
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मैच में जीत के बाद पूरी बांग्लादेशी टीम ने यह नागिन डांस किया, तो टीम की तस्वीरों की सोशल मीडिया पर बाढ़ सी आ गई. इसका असर कमेंट्री बॉक्स पर भी हुआ. स्क्रीन पर मुश्फिकुर रहीम का चेहरा आया, तो ब्रेट लीग ने गावस्कर से नागिन डांस का अनुरोध किया, तो गावस्कर ने तुरंत ही उनकी ख्वाहिश पूरी करने में देर नहीं लगाई. और जब स्क्रीन पर दर्शकों ने गावस्कर को नागिन डांस करते देखा, तो स्टेडियम में जमा दर्शकों ने पूरे उत्साह और जोर-शोर से नागिन डांस शुरू कर दिया.
VIDEO : मोहम्मद शमी ने खुद पर लगे आरोपों को गलत बताया है.
बहरहाल गावस्कर का अंदाज एक बार फिर से यह बता गया कि वह जिंदगी को कितने सकारात्मक ढंग से जीते हैं. गावस्कर ने पूर्व में भी सहारा इंडिया के एक कार्यक्रम में स्टेज पर डांस करते दिखाई पड़े थे. वहीं वह कमेंट्री के दौरान अक्सर गाना गाते भी दिखाई पड़ जाते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Sunil Gavaskar, Nidahas Trophy Final, India Vs Bangladesh, Ind Vs Ban Final, सुनील गावस्कर, निदाहस ट्रॉफी टी-20 ट्राई सीरीज, भारत बनाम बांग्लादेश, भारत बनाम बांग्लादेश फाइनल