विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2016

बांग्लादेश की उर्वरक फैक्ट्री में जहरीली गैस के रिसने से 250 लोग बीमार, रिसाव रोका गया

बांग्लादेश की उर्वरक फैक्ट्री में जहरीली गैस के रिसने से 250 लोग बीमार, रिसाव रोका गया
ढाका: बांग्लादेश के दक्षिण-पूर्वी पत्तन शहर चटगांव की एक उर्वरक फैक्ट्री में जहरीली गैस का रिसाव होने पर बच्चों समेत लगभग 250 लोग बीमार हो गए हैं और सैंकड़ों निवासियों को उनके घरों से निकाला गया है. कल रात को कर्णफूली नदी के किनारे बनी डीएपी फर्टीलाइजर कंपनी लिमिटेड से डाई-अमोनियम फॉस्फेट का रिसाव हो गया था और दमकलकर्मी आज सुबह तक इस रिसाव को रोकने के लिए मशक्कत कर रहे थे.

यह रसायन पानी में घुल सकने वाले उन अमोनियम फॉस्फेट लवणों की श्रेणी का हिस्सा है, जो अमोनिया और फॉस्फोरिक एसिड की अभिक्रिया पर पैदा होते हैं.

खबरों में फैक्ट्री अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि 500 टन क्षमता वाले गैस टैंकों में से एक टैंक से रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे रिसाव हुआ.

गैस जल्दी ही शहर के बड़े हिस्सों में फैल गई. तेज हवाओं के कारण गैस 10 किलोमीटर तक के दायरे में फैल गई. ऐसी खबरें हैं कि दक्षिणी शहर के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी.

फैक्ट्री के पास स्थित पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी ने बताया, 'इकाई से निकली गैस के कारण कई किलोमीटर तक लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है'. बीमार पड़े लगभग 250 लोगों में से 56 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया। इनमें 10 बच्चे भी शामिल हैं. जिन लोगों का उपचार किया गया है, वे खतरे से बाहर हैं.

पुलिस और दमकल कर्मियों ने कहा कि सैंकड़ों निवासियों को संयंत्र के पास स्थित उनके मकानों से बाहर निकाला गया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बांग्‍लादेश, जहरीली गैस, चटगांव, डीएपी फर्टीलाइजर कंपनी लिमिटेड, Bangladesh, Toxic Gas Leak, Chatgaon, DAP Fertilizer Company Limited
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com