विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2012

मून ने सीरिया में बढ़ती हिंसा पर चिंता जताई

लंदन: संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने कहा कि सीरिया में हिंसा भयावह स्तर पर पहुंच गई है। वहीं सीरिया में संयुक्त राष्ट्र एवं अरब लीग के दूत लखदर ब्राहिमी ने कहा कि सीरिया विफल राज्य बन सकता है।

मून ने शुक्रवार को 193 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र महासभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सीरिया में हिंसा एवं बर्बरता नई एवं भयावह ऊंचाईयों पर पहुंच गया है। मून जिस समय न्यूयार्क में बयान दे रहे थे उस समय सीरिया की राजधानी दमिश्क के हवाई अड्डे के निकट भीषण संघर्ष चल रहा था।

मून एवं ब्राहिमी सीरिया में शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रपति बशर अल-असद की फौजों द्वारा हिंसक कार्रवाई करने के परिप्रेक्ष्य में सम्बोधित कर रहे थे।

मून ने कहा, "सरकार ने विपक्षियों को उखाड़ने के लिए अभियान तेज कर दिया है और हवाई हमले तेज कर दिए हैं। विपक्षी बलों ने भी हमले तेज कर दिए हैं। मैं भयभीत एवं दुखी हूं और हो रही नागरिकों की मौतों की निंदा करता हूं।"

ब्राहिमी ने कहा कि सीरिया विफल राज्य की ओर बढ़ रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com