विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2013

बलूचिस्तान में शक्तिशाली भूकंप के बाद झटके से सहमे लोग

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को आए शक्तिशाली भूकंप के बाद बुधवार को 5.7 तीव्रता का झटका महसूस किया गया जिससे लोगों में एक बार दहशत फैल गई।

कल आए भूकंप का केंद्र दक्षिणपूर्व ईरान में था, लेकिन ज्यादातर लोगों के मरने की खबर बलूचिस्तान के सीमावर्ती इलाके से है। बलूचिस्तान के माशकेल और आसपास के इलाकों में मिट्टी से बने सैकड़ों मकान ध्वस्त हो गए।

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे का कहना है कि इस इलाके में आज सुबह फिर से 5.7 तीव्रता के भूकंप का झटका महसूस किया गया।

सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि कल के भूकंप में 31 से 40 के बीच लोगों की मौत हुई है। कहा गया है कि 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

भूकंप के कुछ देर बाद ही प्रभावित इलाकों में चिकित्सा दल तथा बचाव एवं राहत दलों को रवाना कर दिया गया था। सेना का कहना है कि माशकेल में एक चिकित्सा केंद्र स्थापित किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बलूचिस्तान, पाकिस्तान, भूकंप, Baluchistan, Pakistan, Earthquake