विज्ञापन

बलोच लेखक मीर यार ने बलूचिस्तान की आजादी का किया दावा, भारत से दिल्ली में मांगी एम्बेसी

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बलोच लेखक मीर यार बलोच ने बलूचिस्तान की आजादी का दावा किया है. सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने लिखा कि हम संयुक्त राष्ट्र से भी अनुरोध करते हैं कि वह बलूचिस्तान के लोकतांत्रिक गणराज्य की स्वतंत्रता को मान्यता दे.

बलोच लेखक मीर यार ने बलूचिस्तान की आजादी का किया दावा, भारत से दिल्ली में मांगी एम्बेसी

Balochistan Independence Announcement: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बलूचिस्तान की आजादी का ऐलान कर दिया गया है. यह ऐलान बलोच लेखक मीर यार बलोच ने किया है. मीर यार बलोच ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक लंबा पोस्ट लिखते हुए बलूचिस्तान की आजादी का ऐलान किया है. बलोच लेखक मीर यार बलोच ने बलूचिस्तान की आजादी का ऐलान करते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ से अपना शांति मिशन भेजने की मांग की. साथ ही उन्होंने भारत से दिल्ली में अपने लिए एम्बेसी की मांग भी की है. 

भारत से दिल्ली में दूतावास की मांग की

बलोच लेखक मीर यार बलोच ने सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर लिखा, "आतंकवादी पाकिस्तान के पतन के निकट होने के कारण जल्द ही संभावित घोषणा की जानी चाहिए. हमने अपनी आजादी का दावा किया है और हम भारत से अनुरोध करते हैं कि वह बलूचिस्तान के आधिकारिक कार्यालय और दिल्ली में दूतावास की अनुमति दे."

संयुक्त राष्ट्र बलूचिस्तान की स्वतंत्रता को दे मान्यता

मीर यार बलोच ने आगे लिखा कि हम संयुक्त राष्ट्र से भी अनुरोध करते हैं कि वह बलूचिस्तान के लोकतांत्रिक गणराज्य की स्वतंत्रता को मान्यता दे और मान्यता के लिए अपना समर्थन देने के लिए संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्यों की बैठक बुलाए. मुद्रा और पासपोर्ट मुद्रण के लिए अरबों डॉलर की धनराशि जारी की जानी चाहिए.

सभी हथियार और संपत्ति बलूचिस्तान में छोड़कर निकले पाक सेना

हम संयुक्त राष्ट्र से भी आग्रह करते हैं कि वह बलूचिस्तान में अपने शांति मिशन तुरंत भेजे और पाकिस्तान की कब्जे वाली सेना से बलूचिस्तान के क्षेत्रों, वायु क्षेत्र और समुद्र को खाली करने और सभी हथियार और संपत्ति बलूचिस्तान में छोड़ने के लिए कहे.

गैर बलूच कर्मी तुरंत बलूचिस्तान छोड़ दें

सेना, फ्रंटियर कोर, पुलिस, सैन्य खुफिया, आईएसआई और नागरिक प्रशासन में सभी गैर-बलूच कर्मियों को तुरंत बलूचिस्तान छोड़ देना चाहिए. बलूचिस्तान का नियंत्रण जल्द ही स्वतंत्र बलूचिस्तान राज्य की नई सरकार को सौंप दिया जाएगा और जल्द ही एक संक्रमणकालीन निर्णायक अंतरिम सरकार की घोषणा की जाएगी.\

बलूचिस्तान की स्वतंत्रता का राजकीय समारोह जल्द होगा आयोजित

मंत्रिमंडल में बलूच महिलाओं का प्रतिनिधित्व हमारे राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्धता की पूर्ति है. बलूचिस्तान की स्वतंत्रता सरकार का राजकीय समारोह जल्द ही आयोजित किया जाएगा. हम अपने मित्र देशों के राष्ट्राध्यक्षों को राष्ट्रीय परेड देखने और हमें आशीर्वाद देने के लिए आमंत्रित करते हैं.

यह भी पढ़ें - INS विक्रांत को क्यों कहा जाता है चलता फिरता वॉर ज़ोन? जानिए कितना घातक है ये

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com