बाली:
इंडोनेशिया के द्वीप बाली में लॉयन एयर के एक यात्री विमान के रनवे से फिसलकर समुद्र में चले जाने की घटना के कारणों का पता लगाने में जांचकर्ता जुटे हुए हैं।
बीते 11 वर्षों में हादसे का शिकार हुआ इस बजट विमान कंपनी का यह सातवां विमान था।
शनिवार को हुए इस हादसे में विमान पर सवार सभी 108 यात्री तो जिंदा बच निकले, लेकिन इस हादसे ने इंडोनेशिया में हवाई सफर की सुरक्षा को लेकर नए सवाल खड़े कर दिए है।
अमेरिका के राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने रविवार को कहा कि हादसे का शिकार हुआ बोइंग 737-800 विमान अमेरिका में बना था और इसलिए इंडोनेशिया के जांचकर्ताओं की मदद के लिए वह एक दल भेज रहा है। इस दल में संघीय विमानन प्रशासन और बोइंग के सलाहकार शामिल हैं।
इंडोनेशिया के परिवहन मंत्रालय के प्रवक्ता बामबंग एरवान ने कहा कि विमान का फ्लाइट डाटा रिकार्डर पहले ही बरामद कर लिया गया है और विमानन अधिकारी विमान को खींच कर समुद्र तट तक ले जाने योजना बना रहे हैं।
शनिवार को हुई इस दुर्घटना का शिकार विमान दो टुकड़ों में टूट गया था और हवाई अड्डे के निकट छिछले समुद्र में तैरने लगा था।
इंडोनेशिया की राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा समिति द्वारा की गई जांच में बिगड़े मौसम को दुर्घटना का एक संभावित कारण माना गया है।
लायन एयर के प्रवक्ता ने कहा कि दुर्घटना के समय आसमान पर बादल छाए हुए थे और बारिश जैसा मौसम था। उन्होंने कहा कि पायलट और सह पायलट को स्वास्थ्य जांच और जांचकर्ताओं के सवालों का जवाब देने के लिए भेजा गया है।
बीते 11 वर्षों में हादसे का शिकार हुआ इस बजट विमान कंपनी का यह सातवां विमान था।
शनिवार को हुए इस हादसे में विमान पर सवार सभी 108 यात्री तो जिंदा बच निकले, लेकिन इस हादसे ने इंडोनेशिया में हवाई सफर की सुरक्षा को लेकर नए सवाल खड़े कर दिए है।
अमेरिका के राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने रविवार को कहा कि हादसे का शिकार हुआ बोइंग 737-800 विमान अमेरिका में बना था और इसलिए इंडोनेशिया के जांचकर्ताओं की मदद के लिए वह एक दल भेज रहा है। इस दल में संघीय विमानन प्रशासन और बोइंग के सलाहकार शामिल हैं।
इंडोनेशिया के परिवहन मंत्रालय के प्रवक्ता बामबंग एरवान ने कहा कि विमान का फ्लाइट डाटा रिकार्डर पहले ही बरामद कर लिया गया है और विमानन अधिकारी विमान को खींच कर समुद्र तट तक ले जाने योजना बना रहे हैं।
शनिवार को हुई इस दुर्घटना का शिकार विमान दो टुकड़ों में टूट गया था और हवाई अड्डे के निकट छिछले समुद्र में तैरने लगा था।
इंडोनेशिया की राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा समिति द्वारा की गई जांच में बिगड़े मौसम को दुर्घटना का एक संभावित कारण माना गया है।
लायन एयर के प्रवक्ता ने कहा कि दुर्घटना के समय आसमान पर बादल छाए हुए थे और बारिश जैसा मौसम था। उन्होंने कहा कि पायलट और सह पायलट को स्वास्थ्य जांच और जांचकर्ताओं के सवालों का जवाब देने के लिए भेजा गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं