विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2011

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष ने यूनान के लिए धन जारी किया

आईएमएफ आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे यूनान के लिये यूरोपीय संघ के साथ मिलकर बेलआउट के तहत 3.2 अरब यूरो जारी कर रहा है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वाशिंगटन: अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष कोष (आईएमएफ) आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे यूनान के लिये यूरोपीय संघ के साथ मिलकर बेलआउट के तहत 3.2 अरब यूरो जारी कर रहा है। आईएमएफ ने शुक्रवार को कहा कि एथेंस ने सुधार की दिशा में कुछ प्रगति की है। कोष ने अनुमान जताया कि अगले वर्ष की पहली छमाही तक यूनान की आर्थिक वृद्धि सकारात्मक हो जाएगी। यह राशि यूरोपीय संघ और आईएमएफ द्वारा तीन साल में बेलआउट के तहत दिए जाने वाले 110 अरब यूरो का हिस्सा है। आईएमएफ की नई प्रमुख क्रिस्टीन लेगार्ड ने कहा कि यूनान बेलआउट के अच्छे परिणाम आ रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूनान, आर्थिक संकट, बेल आउट पैकेज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com