
बैडमिंटन (फाइल फोटो)
गोल्ड कोस्ट (आस्ट्रेलिया):
भारत को सुदिरमन कप मिश्रित टीम चैम्पियनशिप के अपने पहले ही मैच में सोमवार को डेनमार्क के हाथों 1-4 से हार मिली. पीवी सिंधु भारत की ओर से जीत दर्ज करने वाली एकमात्र खिलाड़ी रहीं. दो बार के उपविजेता डेनमार्क के खिलाफ भारत की शुरूआत खराब रही और मिश्रित युगल, पुरूष एकल और पुरूष युगल के रूप में पहले तीन मैच हारकर टीम पांच मैचों के मुकाबले में 0-3 से पिछड़ गई.
इसके बाद सिंधु ने महिला एकल मैच में लाइन के को 21-18, 21-6 से हराया और स्कोर 1-3 कर दिया लेकिन इसके बाद सिक्की रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी महिला युगल मैच हार गई. इस तरह भारत को 1-4 से इस मुकाबले में हार मिली.
इसके बाद सिंधु ने महिला एकल मैच में लाइन के को 21-18, 21-6 से हराया और स्कोर 1-3 कर दिया लेकिन इसके बाद सिक्की रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी महिला युगल मैच हार गई. इस तरह भारत को 1-4 से इस मुकाबले में हार मिली.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं