संयुक्त राष्ट्र:
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने बहरीन में सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसक कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि प्रशासन मानवाधिकारों का सम्मान करे और दमन के बजाय प्रभावी सुधार करें। बान ने कहा, "बहरीन से आ रही खबरें चिंताजनक हैं। प्रदर्शनकारियों और पत्रकारों के खिलाफ हिंसा का प्रयोग नहीं होना चाहिए।" समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक राजधानी मनामा के पर्ल चौराहे पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुए संघर्षों में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। खबरों के मुताबिक इनमें से तीन लोगों की मौत तब हुई जब पुलिस ने सोते हुए प्रदर्शकारियों पर हमला किया। इस घटना के बाद एक मंत्री से इस्तीफा लिए जाने की खबर है। बान ने कहा, "प्रदर्शन रोकने के लिए इस तरह की हिंसक कार्रवाइयों से मैं चिंतित हूं।" उन्होंने कहा, "शांतिपूर्ण प्रदर्शनों के दौरान प्रशासन को मानवाधिकारों का सम्मान करना चाहिए। किसी पक्ष की ओर से हिंसा नहीं होनी चाहिए।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बहरीन, प्रदर्शनकारी, पत्रकार, हिंसा