विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2011

ऐतिहासिक मार्ग पर है लीबिया : बान

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने दशकों की तानाशाही के बाद लीबिया की आजादी की औपचारिक घोषणा को ऐतिहासिक मोड़ करार दिया है। बान ने रविवार को अपने एक बयान में नेशनल ट्रांजीशनल काउंसिल (एनटीसी) के अंतरिम सरकार गठित करने और चुनाव कराने के कदमों के लिए संयुक्त राष्ट्र का पूरा समर्थन जताया। उन्होंने कहा कि लीबियाई नेता मुअम्मर गद्दाफी के शासन के औपचारिक रूप से अंत की घोषणा ऐतिहासिक मोड़ है जो दशकों की तानाशाही के बाद लोगों द्वारा आजादी हासिल करने को दर्शाती है। बान ने कहा कि इस दिन से लीबियाई जनता का भविष्य पूरी तरह उसके अपने हाथों में होगा .. एक ऐसा भविष्य जो न्याय और राष्ट्रीय एकजुटता पर आधारित होगा। उन्होंने कहा कि लीबिया के लोगों को जो हासिल करना है जंग की समाप्ति तो उसकी बस शुरुआत है। उनका संकल्प अब सच्चे अर्थों में नया लीबिया स्थापित करने को लेकर है ताकि अतीत में हुए मानवाधिकार उल्लंघन और भ्रष्टाचार से निजात मिल सके। बान ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र लीबियाई जनता और उनके नेताओं को पूरा समर्थन देने के लिए संकल्पबद्ध है ताकि वे उजले भविष्य का निर्माण कर सकें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बान की मून, लीबिया, तानाशाही, खत्म, ऐतिहासिक मोड़