Avengers Endgame आज रिलीज़ हो चुकी है. लाखों फैन्स एडवान्स में टिकट बुक (Avengers Endgame Ticket) करवाकर इस सुपरहीरोज़ से भरी मूवी को देख रहे हैं. मार्वल फैन्स (Marvel Fan) फर्स्ट डे फर्स्ट शो सुपरहिट रहा. इस मूवी की शॉकिंग एंडीन्ग (Avengers Endgame Show) को देखने के बाद लोग अपने इमोशन्स पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे. इन्हीं में से एक फैन थी 21 साल की कॉलेज स्टूडेंट, जो मूवी देखने के बाद इतना रोई कि उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा.
चाइना के झेजियांग शहर की कॉलेज स्टूडेंट अपने दोस्तों के साथ एवेन्जर्स एंडगेम (Avengers Endgame) का पहला शो देखने पहुंची. फिल्म के शुरू से लेकर आखिर तक, ये लड़की लगातार 3 घंटे तक रोई.
दिल्ली का ये मार्केट नकली सामान बेचने में नं. 1, यूं अमेरिका के लिए बना सिर दर्द
sn.people के मुताबिक, एवेंजर्स एंडगेम मूवी (Avengers Endgame Movie) के ट्विस्ट और क्लाइमैक्स को देख ये फैन अपने इमोशन्स को काबू में नहीं कर पाई. इतना रोई कि इसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी और तुंरत इसे अस्पताल ले जाया गया.
ये एवेंजर फैन रोते-रोते सिनेमा हॉल से बाहर निकली. अचानक इसे सीने में दर्द औरे सांस लेने में दिक्कत होने लगी. मामले को सीरियस होते देख साथ में आए दोस्तों ने फटाफट एम्बुलेंस बुलवाई और इसे अस्पताल ले गए.
अस्पताल में इस लड़की को ऑक्सीजन मास्क लगाया गया. वहां डॉक्टरों को सब बताया. डॉक्टरों ने जांच के बाद कहा कि ज्यादा रोने की वजह से ये हाइपरवेन्टिलेशन की शिकार हुई.रात भर अस्पताल में रहने के बाद अब ये एवेंजर फैन (Avenger Fan) बिल्कुल ठीक है.
देखिए Marvel Studios की Avengers: Endgame का ऑफिशियल ट्रेलर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं