विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2011

अवलाकी की मौत से आतंकी हमले बढ़ने की आशंका

वॉशिंगटन: अलकायदा के नेता अनवर अल अवलाकी की यमन में एक ड्रोन हमले में हुई मौत का बदला लेने के लिए आतंकवादी दुनिया भर में अमेरिका विरोधी हमले तेज कर सकते हैं। विदेश विभाग ने विदेशों की यात्रा पर जाने वाले अपने नागरिकों के लिए कल अलर्ट जारी करते हुए एक बयान में कहा 30 सितंबर को अरब प्राय:द्वीप में अलकायदा के प्रमुख नेताओं के मारे जाने के बाद अमेरिकी नागरिकों के खिलाफ बदले की कार्रवाई किए जाने की आशंका के चलते विदेश मंत्रालय अपने नागरिकों के लिए अलर्ट जारी करता है। अमेरिकी मूल का यमनी नागरिक अवलाकी और अलकायदा के प्रचार में सक्रिय समीर खान 30 सितंबर को यमन में मारे गए। अवलाकी अरब प्राय:द्वीप में अलकायदा :एक्यूएपी: के विदेशी अभियानों का प्रभारी था। विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि धाराप्रवाह अंग्रेजी में हिंसा की वकालत करने वाले अवलाकी की मौत से निकट भविष्य में अमेरिकियों और अमेरिकी प्रतिष्ठानों के खिलाफ हमले तेज हो सकते हैं क्योंकि आतंकवादी उसकी मौत का बदला लेने की कोशिश करेंगे। बयान के अनुसार, पूर्व में अवलाकी और एक्यूएपी के अन्य सदस्यों ने अमेरिका, अमेरिकी नागरिकों और अमेरिकी प्रतिष्ठानों के खिलाफ हमलों का आह्वान किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अवलाकी, मौत, आतंकी, हमले, Avalaki, Killed, Terror, Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com