एडोल्फ हिटलर (फाइल फोटो)
विएना:
ऑस्ट्रिया ने कहा है कि एडोल्फ हिटलर का जन्म जिस मकान में हुआ उसे वह निजी मालिक से जब्त करना चाहता है ताकि उसके लेकर चल रहा कानूनी झगड़ा खत्म हो और वह नाजी-समर्थकों के लिए धर्मस्थल नहीं बन सके।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता कार्ल-हाइंज ग्रुंडबोए ने कहा, 'हम फिलहाल ऐसा कानून बनाने पर विचार कर रहे हैं तो उसके मालिकाना हक को बदल देगा और संपत्ति ऑस्ट्रिया गणतंत्र की हो जाएगी।' उन्होंने कहा, 'पिछले कुछ वषरें में हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि जब्ती ही एकमात्र तरीका है, जिसकी मदद से नाजी समर्थकों द्वारा भवन के इस्तेमाल को रोका जा सकता है।' उन्होंने कहा कि राज्य जो योजना बना रहा है उसमें वर्तमान मालिक को मुआवजा राशि के पेशकश की बात भी है। भवन की वर्तमान मालकिन के परिवार के के पास यह संपत्ति एक सदी से भी ज्यादा वक्त से है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता कार्ल-हाइंज ग्रुंडबोए ने कहा, 'हम फिलहाल ऐसा कानून बनाने पर विचार कर रहे हैं तो उसके मालिकाना हक को बदल देगा और संपत्ति ऑस्ट्रिया गणतंत्र की हो जाएगी।' उन्होंने कहा, 'पिछले कुछ वषरें में हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि जब्ती ही एकमात्र तरीका है, जिसकी मदद से नाजी समर्थकों द्वारा भवन के इस्तेमाल को रोका जा सकता है।' उन्होंने कहा कि राज्य जो योजना बना रहा है उसमें वर्तमान मालिक को मुआवजा राशि के पेशकश की बात भी है। भवन की वर्तमान मालकिन के परिवार के के पास यह संपत्ति एक सदी से भी ज्यादा वक्त से है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ऑस्ट्रिया, एडोल्फ हिटलर, जन्म, मकान, कानूनी झगड़ा, Austria, Adolf Hitler, Birth, House, Legal Battle