ऑस्ट्रेलिया में सल्फ्यूरिक एसिड ले जा रही मालगाड़ी पटरी से उतर गई
सिडनी:
ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड राज्य में दो लाख लीटर सल्फ्यूरिक एसिड ले जा रही एक मालगाड़ी सोमवार को पटरी से उतर गई, जिस कारण उस लाइन पर यातायात व्यवस्था ठप है।
'सिडनी मॉर्निग हेराल्ड' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुर्घटना में सभी 26 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके कारण उनसे निकले तेजाब से पटरियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। यह दुर्घटना क्वारेल्स एवं जूलिया क्रीक स्टेशन के सुदूरवर्ती तटीय इलाके में हुई है।
यही रेलवे लाइन माउंट इसा के शहरों व टाउन्सविले जैसे क्लोनकरी के तटीय शहरों को जोड़ती है। रिपोर्ट में डीजल के भी रिसने की बात कही गई है।
इस दुर्घटना से इलाका बुरी तरह प्रभावित हुआ है, जिस कारण दुर्घटनास्थल तक पहुंचने में परेशानी हो रही है।
यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि एसिड कहां ले जाया जा रहा था, लेकिन सल्फ्यूरिक एसिड का इस्तेमाल खननकर्ता बेस मेटल्स जैसे सोना व जिंक को खनिजों से अलग करने में करते हैं। मालगाड़ी के पटरी से उतरने की घटना की जांच की जा रही है।
'सिडनी मॉर्निग हेराल्ड' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुर्घटना में सभी 26 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके कारण उनसे निकले तेजाब से पटरियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। यह दुर्घटना क्वारेल्स एवं जूलिया क्रीक स्टेशन के सुदूरवर्ती तटीय इलाके में हुई है।
यही रेलवे लाइन माउंट इसा के शहरों व टाउन्सविले जैसे क्लोनकरी के तटीय शहरों को जोड़ती है। रिपोर्ट में डीजल के भी रिसने की बात कही गई है।
इस दुर्घटना से इलाका बुरी तरह प्रभावित हुआ है, जिस कारण दुर्घटनास्थल तक पहुंचने में परेशानी हो रही है।
यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि एसिड कहां ले जाया जा रहा था, लेकिन सल्फ्यूरिक एसिड का इस्तेमाल खननकर्ता बेस मेटल्स जैसे सोना व जिंक को खनिजों से अलग करने में करते हैं। मालगाड़ी के पटरी से उतरने की घटना की जांच की जा रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ऑस्ट्रेलिया, मालगाड़ी पटरी से उतरी, तेजाब भरी ट्रेन, क्वींसलैंड पुलिस, इमरजेंसी, Australia, Emergency, Train Derailed With Acid, Queensland Police