विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2012

सेक्स स्कैंडल पर ऑस्ट्रेलियाई संसद के स्पीकर का इस्तीफा

सिडनी: सेक्स स्कैंडल के आरोपों से घिरने के बाद ऑस्ट्रेलियाई संसद के स्पीकर पीटर स्लीपर ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया। इससे पहले बर्खास्तगी से जुड़े एक प्रस्ताव में वह बच गए थे।

स्लीपर पर आरोप है कि उन्होंने अपने एक पूर्व कर्मचारी जेम्स आशबे के साथ यौन उत्पीड़न किया। अदालती दस्तावेजों से पता चला कि उन्होंने अपने इस कर्मचारी को अश्लील संदेश भेजे।

कंजरवेटिव पार्टी के नेता टोनी एबॉट ने कहा था कि स्लीपर को पद से हटाया जाना चाहिए। एबॉट की ओर से पेश किया गया प्रस्ताव संसद में 70 के मुकाबले 69 मतों से गिर गया। बाद में स्लीपर ने ऐलान किया कि वह इस्तीफा दे रहे हैं। उनका इस्तीफा प्रधानमंत्री जूलिया रॉबर्ट के लिए बड़ा झटका होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सेक्स स्कैंडल, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रेलियाई संसद, पीटर स्लीपर, Sex Scandal, Australia, Peter Slipper, Australian Parliamentary Speaker
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com