ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबट ने मंगलवार को एक बयान में कहा है कि ऑस्ट्रेलिया का सबसे लंबा युद्ध अब समाप्त हो गया है और 2013 के अंत तक सेनाएं स्वदेश लौट जाएंगी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, युद्ध के समापन पर हुए एक समारोह में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री सोमवार की शाम अफगानिस्तान पहुंचे थे। इस युद्ध में आस्ट्रेलिया के 40 सैनिक शहीद हुए हैं।
समारोह के दौरान अपने भाषण में एबट ने कहा कि अफगानिस्तान का युद्ध खत्म हो गया है। उन्होंने कहा, "ऑस्ट्रेलिया का सर्वाधिक लंबा युद्ध समाप्त हो गया है। इसमें कोई हार नहीं, कोई जीत नहीं, लेकिन हमारी उपस्थिति से अफगानिस्तान की बेहतरी की उम्मीद है।"
अफगानिस्तान में ऑस्ट्रेलिया के 20,000 से अधिक सैनिकों से सेवा दी। उनमें से 260 घायल हुए और 40 शहीद हो गए।
इस वर्ष के अंत तक तक अफगानिस्तान में बचे 1,000 से अधिक सैनिक भी ऑस्ट्रेलिया लौट जाएंगे। इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया के प्रशिक्षक हालांकि अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों को प्रशिक्षण देते रहेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं