सिडनी:
ऑस्ट्रेलिया की सबसे घनी आबादी वाले प्रांत की संसद में अगले सप्ताह एक नया कानून पेश किया जाने वाला है, जिसके तहत पुलिस के आग्रह पर अब मुस्लिम महिलाओं को अपना चेहरा दिखाना पड़ेगा। अगर इसके लिए किसी ने अनाकनी की तो उसे जेल भी जाना पड़ सकता है। न्यू साउथ वेल्स की प्रांतीय सरकार ने कहा कि इस नए कानून के तहत पुलिस को यह अधिकार होगा कि वह किसी की पहचान के लिए चेहरे से बुरका, नकाब, हेलमेट या मास्क आदि को हटाकर चेहरा दिखाने को कह सकेंगे। जो भी इसकी अवहेलना करेंगे उन्हें एक साल जेल की सजा और जुर्माना भी लग सकता है। प्रांत के प्रीमियर बैरी ओ फरेल ने कहा कि निजी तौर पर जो अपनी सांस्कृतिक या धार्मिक पहचान रखना चाहते हैं, उन्हें पुलिस स्टेशन में बताना होगा। हालांकि इस कानून की कुछ लोगों ने निंदा की है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ऑस्ट्रेलिया, मुस्लिम, परदा