शुजा खानजादा (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद:
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गृहमंत्री शुजा खानजादा को हमले में मारने वालों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही वे सलाखों के पीछे होंगे। पंजाब के कानून मंत्री राणा सनाउल्लाह खान ने बुधवार को यह बात कही।
रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, राणा सनाउल्लाह ने लाहौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'अटक जिले में हमला करने वालों की पहचान कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी की कोशिशें की जा रही हैं।'
उन्होंने कहा, 'सरकार इस हमले में शामिल रहे लोगों के पकड़े जाने तक चैन की सांस नहीं लेगी।' उन्होंने कहा कि खानजादा की मौत ने आतंकवाद के सफाए के सरकार के संकल्प को और मजबूत कर दिया है।
अटक स्थित खानजादा के दफ्तर पर 16 अगस्त को बम विस्फोट किया गया था। इसमें खानजादा समेत 12 लोगों की मौत हो गई थी।
रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, राणा सनाउल्लाह ने लाहौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'अटक जिले में हमला करने वालों की पहचान कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी की कोशिशें की जा रही हैं।'
उन्होंने कहा, 'सरकार इस हमले में शामिल रहे लोगों के पकड़े जाने तक चैन की सांस नहीं लेगी।' उन्होंने कहा कि खानजादा की मौत ने आतंकवाद के सफाए के सरकार के संकल्प को और मजबूत कर दिया है।
अटक स्थित खानजादा के दफ्तर पर 16 अगस्त को बम विस्फोट किया गया था। इसमें खानजादा समेत 12 लोगों की मौत हो गई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान, पंजाब प्रांत, गृहमंत्री शुजा खानजादा, हत्यारे, बम विस्फोट, राणा सनाउल्लाह, Pakistan, Punjab Province, Shuja Khanzada, Bomb Attack, Killer, Rana Sanaullah Khan, हिंदी खबर, हिंदी समाचार