विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2019

ओमान की खाड़ी में नार्वे के तेल टैंकर पर हमला, तीन धमाके भी सुने गए

नार्वे के तेल टैंकर जहाज फ्रंट अल्टेयर पर ओमान की खाड़ी में गुरूवार को हमला किया गया. घटना में तीन धमाके हुए लेकिन किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

ओमान की खाड़ी में नार्वे के तेल टैंकर पर हमला, तीन धमाके भी सुने गए
घटना में तीन धमाके हुए लेकिन किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
ओस्लो:

नार्वे के तेल टैंकर जहाज फ्रंट अल्टेयर पर ओमान की खाड़ी में गुरूवार को हमला किया गया. घटना में तीन धमाके हुए लेकिन किसी के घायल होने की खबर नहीं है. नार्वे के समुद्री प्राधिकरण ने यह जानकारी दी. प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि इसी इलाके में पोत कोकुका करेजियस को भी निशाना बनाया गया. फ्रंट अल्टेयर एक लाख 11 हजार टन क्षमता वाला तेल टैंकर है. घटना के बाद इसमें आग लग गयी और वहां पर आपातकालीन चालक दल को देखा गया. 

नॉर्वे की PM सोलबर्ग ने कहा, सैन्य तरीके से नहीं हो सकता कश्मीर समस्या का हल

बयान में कहा गया है कि 13 जून की सुबह छह बजकर तीन मिनट पर अमीरात और ईरान के बीच फ्रंट अल्टेयर पर हमला किया गया. इस टैंकर पर मार्शल द्वीप का झंडा लगा हुआ है. घटना में तीन धमाके होने की बात कही गई है. इसके चालक दल पास से गुजर रहे एक दूसरे जहाज में सवार हो गए और किसी के घायल होने की खबर नहीं है.  

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com