कराची:
पाकिस्तानी नौसेना कर्मियों को लेकर जा रही बसों को निशाना बनाकर किए गए दो बम हमलों में कम से कम एक व्यक्ति मारा गया और 20 से अधिक घायल हो गए। पहला विस्फोट स्थानीय समयानुसार सुबह करीब सात बजकर 40 मिनट पर कराची के डिफेन्स एरिया स्थित बाजार में, 50 नौसैनिक कर्मियों को लेकर जा रही बस को निशाना बना कर किया गया। इस हमले में कम से कम 15 लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारी इजाज ख्वाजा ने मीडिया को बताया कि बस के समीप बुरी तरह क्षतिग्रस्त एक मोटरसाइकिल मिली है, जिससे संदेह होता है कि उस पर विस्फोटक उपकरण लगाया गया होगा। विस्फोट से कई कारें और मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए। दूसरा विस्फोट 10 मिनट बाद बालदिया शहर में नौसैना कर्मियों को लेकर जा रही एक अन्य बस को निशाना बना कर किया गया। टीवी चैनलों की खबरों में कहा गया है कि दूसरे विस्फोट में कम से कम एक व्यक्ति मारा गया और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घायलों में एक महिला और समीप से गुजर रहा एक व्यक्ति शामिल हैं। सभी घायलों को नौसेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान, आतंकी हमला, नौसेना बस